हाथ में कैदी वाली मोहर...150 दिन जेल में बंद रहे हेमंत सोरेन की ये तस्वीर क्या कहती है?
Advertisement
trendingNow12377431

हाथ में कैदी वाली मोहर...150 दिन जेल में बंद रहे हेमंत सोरेन की ये तस्वीर क्या कहती है?

Hemant Soren Birthday: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का आज अपना  49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर करके सबको चौंका दिया है. जो खूब वायरल हो रही है. जानें क्या है इस तस्वीर के पीछे की कहानी.

हाथ में कैदी वाली मोहर...150 दिन जेल में बंद रहे हेमंत सोरेन की ये तस्वीर क्या कहती है?

Hemant Soren: आज झारखंड के मुख्यमंत्री का 49वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. अपने जन्मदिन के मौके पर हेमंत सोरेन ने अपने हाथ की फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया है. आइए जानते हैं इस तस्वीर का मतलब क्या है.

कैदी वाली मुहर 
10 अगस्त को 49वां जन्मदिन मना रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर जेल में गुजरे महीनों की यादें शेयर कीं. उन्होंने अपने हाथ में जेल की ओर से लगाई गई मुहर की तस्वीर भी पोस्ट की है. जेल से निकलने वाले कैदियों की पहचान के लिए यह मुहर लगाई जाती है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर  सोरेन ने लिखा है, "आज अपने जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है - वह है यह कैदी का निशान - जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया. यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है." 

जेल में 150 दिन
सोरेन ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों, दलितों, शोषितों के साथ क्या करेंगे - यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है. 

उन्होंने जन्मदिन पर अपने संकल्प का उल्लेख करते हुए लिखा, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूं. हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं. मैं हर उस व्यक्ति, समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, खान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है. 

एकजुट होकर लड़ना होगा
आखिर में सोरेन ने लिखा कि हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो. हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं. क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है. उन्होंने जन्मदिन पर लोगों से मिल रही शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है. 

पीएम मोदी ने दिया जन्मदिन की बधाई
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे जीवन और उत्कृष्ट स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं." 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news