Trending Photos
Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि 15 और 17 फरवरी को दिल्ली के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. यह संकट भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण उत्पन्न होगा. ऐसे में लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.
15 फरवरी को इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
15 फरवरी को जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी, उनमें एमआईजी जनकपुरी, विकासपुरी, वसुंधरा एनक्लेव सोसायटी और सरस्वती गार्डन शामिल हैं. वहीं, 17 फरवरी को ई ब्लॉक जनकपुरी, डीडीए फ्लैट मयूर विहार फेज-3 और पंजाबी बाग में जलापूर्ति प्रभावित होगी. इस अवधि के दौरान, लोग जल बोर्ड के कार्यालयों के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या जल बोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल करके टैंकर मंगा सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो जल संकट से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, मरा समझकर फेंका गड्ढे में
17 फरवरी को नहीं आएगा इन क्षेत्रों में पानी
17 फरवरी को मस्जिद मोथ फेज-1, गोविंदपुरी और सरिता विहार जैसे क्षेत्रों में भी जलापूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में निवासियों को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पहले से तैयारी करनी होगी.
दिल्ली चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि नई सरकार यमुना की सफाई का काम शुरू करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की स्थिति खराब हुई है और इसे सुधारने की कोशिश की जाएगी.
भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू करने की योजना बना रही है. चुनाव के दौरान यमुना की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था, और अब इसे प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा.