Haryana: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान, सरकर ला रही है ये स्मार्ट सिस्टम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1662708

Haryana: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान, सरकर ला रही है ये स्मार्ट सिस्टम

गुरूग्राम में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लाने को लेकर तैयारियां चल रही है. जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने और वाहनों चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदी बनाने के लिए डिजिटल ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टमइसी लाया जाएगा.

Haryana: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान, सरकर ला रही है ये स्मार्ट सिस्टम

चण्डीगढ: गुरूग्राम में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लाने को लेकर तैयारियां चल रही है. जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने और वाहनों चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदी बनाने के लिए डिजिटल ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टमइसी लाया जाएगा. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विदेशों की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से सड़क पर यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में यह बेहद कारगर साबित होगा. इसके अलावा गृह मंत्री ने बढ़ते साइबर अपराध जिनमें बैंक खाते और सोशल मीडिया हैक करने के मामलों के संबंध में कहा कि शीघ्र ही पुलिसकर्मियों को आईटी की नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा.

अनिल विज ने यह निर्देश आज गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक के दौरान दिए. पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने गृह मंत्री को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी दी.

अनिल विज ने बैठक के दौरान बताया कि वे सभी पुलिस कमिश्नरेट और रेंज ऑफिस में जाकर लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे. जिसकी शुरुआत उन्होंने गुरूग्राम से की है. उन्होंने जनता दरबार में आने वाली शिकायतों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला से संबंधित मामलों में जनमानस को संतुष्ट करना विभाग का ध्येय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एक बढ़ता हुआ शहर है जिसकी वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान है. 

ये भी पढ़ें: Covid-19 Update: यमुनानगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, देश में से सबसे ज्यादा यहां है पॉजिटिविटी रेट

ऐसे में हरियाणा प्रदेश में 24 घंटे चलने वाले इस शहर में  ट्रैफिक व्यवस्था को किस प्रकार से और बेहतर बनाया जाए, इसके लिए हमें प्रभावी कदम उठाने होंगे. इसके लिए स्मार्ट डिजिटल व्यवस्था तैयार करनी होगी. इससे सडक़ों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का दबाव कम होगा साथ ही लोगों में यातायात नियमों के प्रति जनभावना भी पैदा होगी. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि डिजिटल ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम का शीघ्र ब्लू प्रिंट तैयार कर उनके पास भिजवाया जाए. 

उन्होंने बैठक में पहुंचे सभी डीसीपी से जोनवाइज क्राइम रेट, अपराध नियंत्रण, पुलिस थानों की स्थिति के साथ-साथ आपरेशन मुस्कान और आक्रमण आदि की प्रगति के बारे में जानकारी ली. पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने गृह मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि गुरूग्राम में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब 79 बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों तक पहुंचाया जा चुका है. ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला में 95 मामले दर्ज किए और 358 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इस अवसर पर डीसीपी क्राइम विजय प्रताप, डीसीपी वेस्ट भूपेंद्र सिंह, डीसीपी ईस्ट नितीश अग्रवाल, डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश कुमार सहित सभी एरिया के एसीपी व विभिन्न सेल के इंचार्ज भी उपस्थित रहें.

Trending news