Prayagraj Maha Kumbh 2025: हरियाणा सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणा की है. परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले से बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु इस बस में लाभ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
Maha Kumbh Bus Service: अंबाला से प्रयागराज स्थित महाकुंभ के लिए AC बस सेवा शुरू की गई है. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से की गई थी.
Haryana to Prayagraj Bus: यह बस सेवा 11 बजे के लगभग अंबाला-छावनी के बस स्टैंड पहुंचती है. जिसमें आज भी काफी श्रद्धालु इस बस में बैठकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
Haryana to Prayagraj Bus Timing: इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली बस 1 फरवरी से शुरू की गई थी. जो चंडीगढ़ से 8:30 बजे के लगभग चलाई जाती है और अंबाला कैंट बस स्टैंड 11 बजे के लगभग पहुंचती है.
Prayagraj Bus Ticket: प्रयागराज से चंडीगढ़ बस का किराया 1700 रुपये और अंबाला कैंट से 1600 के लगभग हैं.
Prayagraj Maha Kumbh Mela: महाकुंभ के लिए मिल रही बस सुविधा से श्रद्धालुओं में काफी खुशी है. बस से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि हम प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं. 144 साल बाद ये महाकुंभ आया है. हम अपने परिवार वालों के साथ महाकुंभ जा रहे हैं. उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया.