दिल्ली में अब ठंड की विदाई होती नजर आ रही है. वहीं दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और दिन के समय तेज धूप खिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में 11 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. तापमान में उतार-चढाव देखने को मिलेगा और धूप खिलेगी. मौसम विभाग की तरफ से कोहरे और बारिश को लेकर अभी तक कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
दिल्ली एनसीआर में शाम और रात की सर्दी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बनी रहेगी. लोगों को सर्दी का अहसास सिर्फ सुबह, शाम और रात के समय होगा.
वहीं इस महीने में 28 फरवरी तक कितने पश्चिमी विक्षोभ आयेंगे, इसकी निगरानी भारतीय मौसम विज्ञान कर रहा है.
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को चढ़ते तापमान की वजह से गर्मी की आहट महसूस होने लग गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.