Noida Diversion Plan: गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने कुल 6474 वाहनों का चालान किया.
Trending Photos
Expo Mart Golchakkar: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक एलेक्रामा 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस बड़े कार्यक्रम में हर दिन करीब 18 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम के चलते भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया है.
एक्सपो मार्ट गोलचक्कर 7 दिन रहेगा बंद
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार 20 फरवरी से 26 फरवरी तक एक्सपो मार्ट गोलचक्कर अस्थायी रूप से बंद रहेगा. इस दौरान गलगोटिया कट से आईएफएस विला गोलचक्कर जाने वाले वाहन बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर और एलजी गोलचक्कर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग अपने वाहन नासा गोलचक्कर के अंदर पार्क कर सकते हैं.
जाम की समस्या और समाधान
कार्यक्रम से पहले ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला. सोमवार शाम को सेक्टर-14ए से एक्सप्रेसवे तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वाहन चालक रवि ने बताया कि हर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है और समय की बर्बादी होती है. डीसीपी लखन यादव ने बताया कि व्यस्त समय में चिल्ला और डीएनडी रूट से बड़ी संख्या में वाहन आते हैं. इसी को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया गया है और जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इससे जाम की समस्या में काफी सुधार हुआ है.
कड़े ट्रैफिक नियम और चालान अभियान
गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की. 6474 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें से 2557 चालान पुलिसकर्मियों ने और 3917 चालान आईएसटीएमएस कैमरों से किए गए. इसके अलावा 19 वाहनों को सीज भी किया गया.
एलेक्रामा 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ट्रैफिक प्लान और सख्ती से लागू किए गए नियमों से लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़िए- Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा होगी और मजबूत, AI की मिलेगी मदद