Delhi Crime: दिनदहाड़े चोरों ने फ्लैट से उड़ाए लाखों के गहने, सीसीटीवी में कैद हुए वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2641765

Delhi Crime: दिनदहाड़े चोरों ने फ्लैट से उड़ाए लाखों के गहने, सीसीटीवी में कैद हुए वारदात

किशनगढ़ गांव में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किरायेदार अपने गांव जाने के बाद लौटकर आया.

Delhi Crime: दिनदहाड़े चोरों ने फ्लैट से उड़ाए लाखों के गहने, सीसीटीवी में कैद हुए वारदात

Delhi Crime: किशनगढ़ गांव में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किरायेदार अपने गांव जाने के बाद लौटकर आया. जब उसने अपने घर का दरवाजा खोला, तो उसे ताला टूटा हुआ मिला. 

सोने, हीरे और चांदी के गहनों के डिब्बे इधर-उधर फैले हुए मिले
किरायेदार ने अंदर जाकर देखा कि उसका सारा सामान बिखरा हुआ था. सोने, हीरे और चांदी के गहनों के डिब्बे इधर-उधर फैले हुए थे. ये सभी गहने एक लोहे की अलमारी के लॉकर में बंद थे, जिसे चोरों ने तोड़ दिया था. यह सब देखकर किरायेदार ने तुरंत अपने मकान मालिक को सूचित किया.

ये भी पढ़ेंअमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस के गिरफ्त से हत्यारोपी को भगाने का आरोप

चोरों ने शाम चार बजे के करीब फ्लैट का तोड़ा ताला 
मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चार चोर चेहरे ढके हुए बिल्डिंग में बेधड़क घुसते हुए नजर आए. चोरों ने शाम चार बजे के करीब फ्लैट का ताला तोड़ा और लगभग आधे घंटे बाद हाथों में थैला लिए हुए बाहर निकलते दिखाई दिए. सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट होता है कि चोरों ने पहले से रेकी की थी. बिल्डिंग के पांच फ्लोर में से केवल इस फ्लैट को निशाना बनाया गया, जिससे यह पता चलता है कि उन्हें जानकारी थी कि इस फ्लैट में कोई नहीं है.
इनपुट: मुकेश शर्मा 

ये भी पढ़ें: शीशमहल को लेकर विजेंद्र गुप्ता का आरोप, 4 सरकारी संपत्तियों को मिलाकर बनाय गया बंगला

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!