Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा पर्यटन निगम ने मेले की टिकटों पर 40 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है. आइए जानते अब कितने का मिलेगा टिकट
Trending Photos
Faridabad News: फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा पर्यटन निगम ने मेले की टिकटों पर 40 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है. यह डिस्काउंट विशेष रूप से वर्किंग डेज के दौरान लागू होगा और यह ऑफर केवल दो टिकटों पर ही मिलेगा. पर्यटकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मेले का लाभ उठा सकें.
इतना होगा टिकट प्राइज
इस बार सूरजकुंड मेले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. पहली बार मेले का थीम स्टेट 2 राज्यों को बनाया गया है. इसके साथ ही, मेले का टिकटिंग पार्टनर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को बनाया गया है. अब तक मेले की टिकट की कीमत 120 रुपये वीक डेज पर और 180 रुपये वीकेंड पर थी. लेकिन, नए फैसले के तहत, वर्किंग डेज पर दो टिकटों पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. हालांकि, वीकेंड पर टिकटों की कीमत 180 रुपये ही रहेगी.
यहां मिलेगा टिकट
मेला टिकटों की बिक्री दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मोबाइल ऐप और मेट्रो स्टेशनों से की जा रही है. पर्यटक DMRC के मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, मेला स्थल पर और सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक टिकटों की बिक्री होगी. टिकट मेला वाली जगह पर ही उपलब्ध होगा. हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक, डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में शामिल हो सकें और इसका आनंद ले सकें.
ये भी पढ़ें- ऑफिस से सामान मिला गायब तो रविंद्र नेगी ने सिसोदिया के साथ अखिलेश यादव को भी लपेटा
सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है और यह 38वां अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला है. इस बार मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह मेला भारतीय हस्तकला, शिल्प और ग्रामीण संस्कृति का प्रतीक है. इसके अलावा, यहां लोक कला, लोक संगीत, लोक नृत्य, और अलग-अलग तरह के लोक व्यंजन भी देखने को मिलते हैं. सूरजकुंड मेला हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित सूरजकुंड क्षेत्र में आयोजित होता है, जो दिल्ली की सीमा के पास है. यह मेला पिछले 3 दशकों से आयोजित हो रहा है. इसने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई है.