Sonipat Hindi News: सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड किया जाएगा. ईवीएम में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि वहां का कोई इलाज नहीं होता. ये भी कहा कि झारखंड के चुनाव परिणाम पर कांग्रेस कुछ कहेगी?
Trending Photos
Sonipat News: सोनीपत शुगर मिल में सोमवार सुबह हवन यज्ञ के साथ गन्ने की पिराई का सत्र शुरू हो गया. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. मिल प्रशासन पिराई सत्र के पहले दो दिनों के लिए करीब 60 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची किसानों को जारी की है. सोनीपत शुगर मिल में प्रतिदिन 22 हजार क्विंटल गन्ना पिराई की जा सकती है.
सोनीपत शुगर मिल क्षेत्र में करीब 14 हजार एकड़ भूमि में इस बार किसानों ने गन्ना उगाया है. 1490 किसानों ने सोनीपत में गन्ने की बिजाई की है. मिल प्रशासन ने नए सत्र में किसानों के साथ 32 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के लिए बॉन्डिंग की है. इसकी गणना मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड के आधार पर की गई है. सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा किसानों के लिए गन्ना पिराई का सीजन शुरू होना एक उत्सव की तरह होता है. उन्होंने कहा कि करनाल समेत कई शुगर मिल को अपग्रेड किया गया है और अब सोनीपत शुगर मिल को भी अपग्रेड किया जाएगा.पिछले दिनों चीनी घोटाले मामले को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा, नायब सिंह सैनी की सरकार में घोटाले और गड़बड़ की कोई भी गुंजाइश नहीं है. मामला संज्ञान में आया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: DUSU Result: DUSU चुनाव में मुकाबला रहा 50-50, ABVP और NSUI को मिली 2-2 सीटें
ऐप की मदद से किसानों का काम आसान
सोनीपत शुगर मिल प्रदेश के हाईटेक शुगर मिलों में शुमार है, जहां पिराई की पूरी प्रक्रिया लगभग पेपरलेस है. पिराई सत्र के दौरान किसानों को ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम की भी सुविधा प्राप्त होगी. किसान घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार अपने गन्ने का टोकन ऑनलाइन तरीके से बुक करवा सकते हैं. यही नहीं ऐप के माध्यम से किसान को इस बात भी पूरी जानकारी रहेगी कि मौजूदा समय में कौन से टोकन नंबर का तोल हो रहा है. इसी को देखकर किसान अपना गन्ना घर से मिल के लिए चल सकता है. इस सिस्टम से किसानों को मिल में घंटों तक अपने टोकन के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा.
कांग्रेस को वहम हो गया है
ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को वहां हो गया है और इसका कोई इलाज है नहीं. झारखंड में देखो किस प्रकार से EVM चली है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव रिजल्ट को भी देखना चाहिए. लोकसभा के चुनाव में झूठ का पुलिंदा बांधकर कांग्रेस ने हरियाणा में 5 सीट हथिया लीं, तब उसे वक्त ईवीएम ठीक चल रही थी. सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में इलेक्शन कमीशन बिल्कुल पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाता है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार अपने कामों की वजह से ही हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत दर्ज कर पाई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर भी उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनके कई बड़े दौरे रहे और और महाराष्ट्र की जीत में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
नए हेलीकॉप्टर खरीद पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की टिप्पणी सरकारों पर नहीं करना चाहता, लेकिन मुख्यमंत्री का बहुत ज्यादा बिजी शेड्यूल रहता है. सरकार बहुत ईमानदारी के साथ काम कर रही है. यह सब रूटीन की चीज हैं, जो चलती रहती हैं.
इनपुट: जयदीप राठी