1 घंटे 50 मिनट तक चला आफताब का Narco Test, जानें क्या-क्या हुआ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1465799

1 घंटे 50 मिनट तक चला आफताब का Narco Test, जानें क्या-क्या हुआ

Aftab Narco Test update: अंबेडकर अस्पताल में 1 घंटे 50 मिनट तक आफताब का नार्को टेस्ट किया गया, जिसमें उसने सभी सवालों के इंग्लिश में जवाब दिए. साथ ही कई सवालों के दौरान चुप रहा. 

1 घंटे 50 मिनट तक चला आफताब का Narco Test, जानें क्या-क्या हुआ

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया गया. अफताब को 8 बजकर 40 मिनट के करीब अंबेडकर अस्पताल लाया गया. जहां 9 बजे उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया और 10 बजे से टेस्ट की प्रकिया शुरू हुई, जो लगभग 2 घंटे तक चली. 

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case में Polygraph और Narco के बाद हो सकती है आफताब की Brain Mapping

 

Narco Test के दौरान कब क्या हुआ-

-सुबह 8 बजकर 40 मिनट के करीब आफताब को अंबेडकर अस्पताल लाया गया.

-अस्पताल लाने के बाद थोड़े समय के लिए आफताब को शांत किया गया. 

-नार्को टेस्ट के पहले आफताब का ब्लड प्रेशर, प्लस रेट, हार्ट बीट और बॉडी टेम्परेचर चेक किया गया.

-सब कुछ सामान्य रहने के बाद आफताब को Consent Form पढ़ने के लिए दिया गया.

-Consent Form पर नार्को टेस्ट करने वाली टीम के नाम भी लिखे हुए होते हैं.

-नार्को टेस्ट करने वाली टीम ने आफताब को Consent Form पढ़ने लिए कहा. 

-आफताब ने Consent Form पढ़ने के बाद उसपर साइन किया. 

-आफताब के फार्म साइन करने के बाद Narco Test शुरू किया गया. 

-FSL के एक्सपर्ट्स की टीम ने कैमरे से नार्को टेस्ट की रिकॉर्डिंग शुरू की.

-आफताब को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया.  

-एनस्थीसिया का इंजेक्शन लगाने के बाद सबसे पहले उसका असर आंखों और जुबान पर नजर आया.

-एनेस्थीसिया का इंजेक्शन शरीर के CNS यानी Central Nerves System को सब्कॉन्शियस करता है.

-यह सारी प्रोसेस अम्बेडकर अस्पताल की OT में की गई. 

-नार्को टेस्ट के दौरान OT में एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी.

-एक्सपर्ट की टीम द्वारा ही आफताब से सवाल पूछे गए, एक OT अटेंडेंट और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स ने सारी  रिकॉर्डिंग की.

-आफताब ने सवालों के जवाब इंग्लिश में दिए और कई सवालों के जवाब में चुप रहा. टीम के सवाल दोहराने पर उसने सवालों के जवाब दिए.

-1 घंटे 50 मिनट तक आफताब का नार्को टेस्ट चला. 

-टेस्ट के बाद आफताब को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

-आफताब को साइकोलॉजिकल थेरेपी से  Normal किया जाएगा. 

- पूरी तरह सामान्य होने के बाद आफताब को तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा.