Navratri में एक चुटकी हल्दी करेगी सारी मुरादें पूरी, करना होगा ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1370078

Navratri में एक चुटकी हल्दी करेगी सारी मुरादें पूरी, करना होगा ये उपाय

नवरात्रि के नौ दिन तक देवी मां की पूजा की जाती है. भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए की तरह के उपाय भी करते है. नवरात्रि के नौ दिन में रात के समय किया गया कोई भी उपाय लाभकारी होता है.इसी तरह मां को चढ़ाई जाने वाली हलदी में भी दैवीय गुण होने की वजह से इसे शुभ माना जाता है.

Navratri में एक चुटकी हल्दी करेगी सारी मुरादें पूरी, करना होगा ये उपाय

Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिन तक देवी मां की पूजा की जाती है. भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए की तरह के उपाय भी करते है. नवरात्रि के नौ दिन में रात के समय किया गया कोई भी उपाय लाभकारी होता है.इसी तरह मां को चढ़ाई जाने वाली हलदी में भी दैवीय गुण होने की वजह से इसे शुभ माना जाता है. मनोकामना को पूरा करने के लिए हल्दी के उपायें बहुत फायदेमंद होते हैं. आइए आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बतााएंगे जिससे आप भी अपनी सारी मुरादें पूरी कर सकेंगे. 

1. आपको पान के पत्ते पर अपनी उम्र के हिसाब से चुटकी हल्दी डालें, जैसे आपकी उम्र 20 साल है तो बीस बार चुटकी हल्दी पान के पत्ते पर रखें. इसे देवी मां के चरणों में चढ़ाएं. उससे मां को तिलक करें और अपने पास रखें. कोई भी शुभ काम में इस हल्दी से तिलक करें. ऐसा करने से वेवाहिक जीवन में खुशियां आती है और सारी परेशानियां दूर होती है. नौकरी में तरक्की भी मिलती है. 

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें नियम और पूजा मंत्र

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नवरात्रि में मूर्ति स्थापना के पहले भूलकर भी न करें ये गलती, वरना रूठ जाएंगी मां

2. पूजा की थाली में पर स्वास्तिक बनाएं. एक मुट्ठी हल्दी में सने चावल को स्वास्तिक पर रखें. इन्हीं चावल पर दिया जलाएं, उसमे हल्दी वाले चावल भी ड़ाले. इससे नेगेटिव ऊर्जा दूर रहती है और घर मे पवित्रता आती है.  

3. नवरात्रि में शुक्रवार को लाल कपड़े में केसर, हल्दी और चावल बांधकर मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें. थोड़े चावल को घर में धन के स्थान पर छिड़क दें. ऐसा करने से धन की प्राप्ती होती है. 

ये भी पढ़ें: वो ट्रिक जिससे चुटकी में लेते ही पहचान लेंगी कुट्टू का आटा असली है या मिलावटी
 
4. पान के पत्ते पर गुलाब रखकर मां को चढ़ाए. इससे धन का लाभ होगा और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी.