Rohtak News: रोहतक PGI कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी संघर्ष
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2605226

Rohtak News: रोहतक PGI कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी संघर्ष

Rohtak: रोहतक पीजीआई(PGI) में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इन कर्मचारियों ने प्रशासन, ठेकेदार और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया.

Rohtak News: रोहतक PGI कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी संघर्ष

Rohtak News: रोहतक पीजीआई(PGI) में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इन कर्मचारियों ने प्रशासन, ठेकेदार और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कौशल रोजगार निगम (HKRN)  के तहत शामिल किया जाएगा. वे तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती.

रिकार्ड पोर्टल पर किए जाएंगे अपलोड 
कर्मचारी बैरर चांद ने बताया कि सरकार ने घोषणा की थी कि सभी अनुबंधित कर्मचारियों को एचकेआरएन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. कुछ कर्मचारियों का रिकार्ड पहले ही अपलोड कर लिया गया था, लेकिन बाकी कर्मचारियों को पोर्टल पर अपलोड करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने प्रशासन से कई बार मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

ये भी पढ़ें24 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

किया जाता है अनुपस्थित
कर्मचारियों का यह भी कहना है कि उनकी तनख्वाह में बिना किसी कारण के कटौती की जाती है. एक महिला कर्मचारी ने बताया कि उनकी पंचिंग व तनख्वाह को मनमाने तरीके से काट लिया जाता है. अगर वे थोड़ी देर से आती हैं तो उन्हें अनुपस्थित करार दे दिया जाता है. इसके साथ ही पिछले 5-6 महीने से उनकी तनख्वाह में एक या दो हजार रुपये की कटौती हो रही है.

हड़ताल रखेंगे जारी 
सुमित हुड्डा ने बताया कि वे मानसिक दबाव का सामना भी कर रहे हैं. अगर परिवार में कोई बीमार हो जाता है तो उन्हें छुट्टी नहीं मिलती. ठेकेदार कहता है कि 3 दिन पहले छुट्टी की जानकारी दी जाए जो कि असंभव है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!