Railway station: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद नहीं होगी. सिर्फ शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक टिकटों की बिक्री रोकी जाएगी.
Trending Photos
Anand Vihar Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है. स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला किया है. अब यात्रियों के साथ आए परिजनों को स्टेशन के बाहर ही रुकना होगा. यह नियम सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लागू होगा. अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पहले की तरह मिलते रहेंगे.
भगदड़ से मची अफरा-तफरी, 18 की मौत
यह फैसला नई दिल्ली स्टेशन पर हुई दर्दनाक भगदड़ के बाद लिया गया है. प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 की सीढ़ियों और फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्री प्रयागराज जाने वाले थे. इसके अलावा, प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में वे लोग थे जो अपने परिजनों को ट्रेन में बैठाने आए थे. अधिक भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ गई और हादसा हो गया.
शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगी प्लेटफार्म टिकट बिक्री
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद नहीं होगी. केवल शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक टिकटों की बिक्री रोकी जाएगी. यह नियम अगले एक सप्ताह तक लागू रहेगा. सुबह से दोपहर तक प्लेटफार्म टिकट पहले की तरह मिलती रहेगी.
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से अधिकतर ट्रेनें शाम और रात के समय रवाना होती हैं. इसी समय सबसे ज्यादा लोग अपने परिवारवालों को छोड़ने स्टेशन पहुंचते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शाम 4 से रात 11 बजे तक प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया है.
विशेष जरूरतमंदों के लिए सहायता की व्यवस्था
रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे अपने परिजनों को स्टेशन के बाहर तक छोड़कर लौट जाएं. हालांकि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं या बीमार यात्रियों के लिए सहायता की विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेशन पर ऐसे यात्रियों की मदद के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा के साथ जागरूकता भी जरूरी
रेलवे ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. जनता से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें और स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं. नई दिल्ली स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है और रेलवे उम्मीद करता है कि लोग इसमें सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़िए- BJP में है अंदरूनी कलह, तो फिर दिल्ली कैसे चालाएंगे: आतिशी