Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दूषित पानी से सैकड़ों लोग बीमार, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2635795

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दूषित पानी से सैकड़ों लोग बीमार, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Noida News:  ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां सोसाइटियों में दूषित पानी पीने के कारण कई लोग बिमार पड़ रहे हैं. यहां की सोसाइटियों में बिमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है.  इको विलेज 1 की निवासी रंजना ने बताया कि उनकी सोसाइटी में कई लोग बीमार हो रहे हैं

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दूषित पानी से सैकड़ों लोग बीमार, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटियों में दूषित पानी पीने के कारण सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. अरिहंत गार्डन, इको विलेज 1, हवेलियां वेलेनिसिया और पंचशील हाईनिस सोसाइटियों में बीमारियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इन सोसाइटियों से दूषित पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें अरिहंत गार्डन सोसाइटी में कोली फार्म और इको विलेज 1 में ई कोली वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है.

इको विलेज 1 की निवासी रंजना ने बताया कि उनकी सोसाइटी में कई लोग बीमार हो रहे हैं. लोगों को उल्टियां, दस्त और पेट की अन्य समस्याएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन कई जगहों से टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत की जा रही है. इन टूटी हुई पाइपलाइनों के कारण पानी दूषित हो गया और इसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं. सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब जब लोग बीमार हो गए हैं, तब प्रशासन सक्रिय हुआ है. लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Haryana News: BJP अध्यक्ष और सिंगर पर गैंगरेप का आरोप खारिज, 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम राजेश गौतम ने बताया कि कई सोसाइटियों में दूषित पानी की शिकायतें आई हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई सोसाइटी के बाहर तक की जाती है, जबकि पानी को अंदर लाने का काम सोसाइटी और बिल्डर का है. प्राधिकरण ने पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं और बिल्डर को नोटिस जारी किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सोसाइटियों में कैंप लगाकर जांच की है और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है. अब देखना होगा कि प्राधिकरण इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है और लोगों को इस समस्या से कब निजात मिलती है.

Input- BHUPESH PRATAP