Karnal News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी पर झींडा की सख्त प्रतिक्रिया, अकाली दल से कोई रिश्ता नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627421

Karnal News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी पर झींडा की सख्त प्रतिक्रिया, अकाली दल से कोई रिश्ता नहीं

Haryana News: हरियाणा के करनाल के गुरुद्वारा डेरा कर सेवा में पथक दल झींडा ग्रुप ने एक  सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पथक दल झींडा सहित 12 सदस्य शामिल हुए. वहीं अकाली दल बादल को छोड़कर वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जा सकते हैं. 

Karnal News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी पर झींडा की सख्त प्रतिक्रिया, अकाली दल से कोई रिश्ता नहीं

Karnal News: करनाल के गुरुद्वारा डेरा कर सेवा में पथक दल झींडा ग्रुप ने एक सिख संगत सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें नवनियुक्त पथक दल झींडा सहित 12 सदस्य शामिल हुए. इस सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि संगत से मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह फैसला लिया गया कि जिन्होंने 22 साल तक संघर्ष किया है. उनकी ही कमेटी बननी चाहिए और सेवा उन्हीं को दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 85% संगत का यही सुझाव था कि एक नई कमेटी बनाई जाए, ताकि यह अवसर हाथ से न निकल जाए. साथ ही, संगत यह भी देखना चाहती है कि जिन्होंने अलग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाई. वे किस तरह से प्रबंध चला रहे हैं.

जगदीश सिंह झींडा ने कही ये बात
जगदीश सिंह झींडा ने यह भी कहा कि पथक दल झींडा के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया है कि अकाली दल बादल को छोड़कर वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जा सकते हैं या उनका साथ ले सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर भी कड़ा हमला किया. उनका कहना था कि चौटाला सिरसा जिले से जीते हुए 8 विधायकों को अकाली दल के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह उनके लोग हैं. झींडा ने अभय सिंह चौटाला से कहा कि वे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करें.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: AAP, BJP और कांग्रेस के खिलाफ HC में याचिका दाखिल,एक्शन लेने की मांग

नहीं बनने देंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा में कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो वे किसी भी हालत में अलग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनने नहीं देंगे, लेकिन अब जब कमेटी बन चुकी है, तो वे ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं. झींडा ने इस अवसर पर साफ किया कि पथक दल झींडा अब किसी भी पार्टी से समर्थन ले सकता है, लेकिन अकाली दल बादल से कोई संबंध नहीं रहेगा.

Input- KAMARJEET SINGH