Trending Photos
Noida Crime News: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. कोतवली एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर 135 में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बताकर बीमार के इलाज के नाम पर उसे वीडियो कॉल कर चेकअप के बहाने उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में मरीज को ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नोएडा सेक्टर-135 निवासी व्यक्ति ने एक्सप्रेसवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि 19 दिसंबर को उनके पास एक महिला ने फोन किया. कॉल करने वाली महिला ने खुद को डॉक्टर बताते हुए कहा कि उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा. पीड़ित ने बताया कि उसे यूरिन के साथ खून आता है. इस पर कॉल करने वाली महिला ने वीडियो कॉल पर दिखाने के लिए कहा. इसी दौरान आरोपी महिला ने उसका वीडियो और फोटो खींच लिए. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को 1 जनवरी को फिर से कॉल आई कि उनके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो हैं. आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की. मांग पूरी न होने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई.
अपनी बदनामी से पीड़ित व्यक्ति इतना डर गया कि उसने धीरे-धीरे करके कुल सात बार में एक लाख 80 हजार रुपये ऑनलाइन आरोपी को ट्रांसफर कर दिए. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी उसे अलग-अलग नंबर से कॉल करके और रुपयों की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जालसाजों की धमकी से पीड़ित और उनका परिवार डरा हुआ है.
एडीसीपी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित ने बताया कि उसके पेट में इंफेक्शन है. उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है. जब महिला साइबर अपराधी ने फोन किया तो उसे ऐसा लगा कि महिला डॉक्टर बोल रही है. अब पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी के पास पीड़ित का नंबर कैसे पहुंचा और पीड़ित की बीमारी के संबंध में उन्हे कैसे पता चला.
Input: Vijay Kumar