Noida News: प्रीपेड टास्क का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 51 लाख रुपये ठगे, ऑनलाइन शिकायत दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628247

Noida News: प्रीपेड टास्क का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 51 लाख रुपये ठगे, ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Cyber Attack: साइबर अटैक का मामला दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है. एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने प्रीपेड टास्क के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी  है. वहीं इसमें मैसेज करने वाली एक महिला थी.

Noida News: प्रीपेड टास्क का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 51 लाख रुपये ठगे, ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को प्रीपेड टास्क के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर दी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रींस सोसाइटी निवासी अभिनव शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को उन्हें व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज करने वाली महिला ने अपना नाम पल्लवी बताया और प्रीपेड टास्क करके प्रतिदिन 2 से 8 हजार रुपये कमाने का लालच दिया.

क्या है मामला
महिला ने अभिनव शर्मा को इस टास्क में शामिल होने के लिए तैयार किया और उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया. इस ग्रुप के माध्यम से उन्हें मुनाफे, क्रिप्टो करेंसी और टास्क के बारे में जानकारी दी गई. शुरुआत में उन्हें प्रशिक्षण भी मिला और जल्द ही फायदा दिखने लगा. शर्मा को बताया गया कि वे इस तरीके से प्रतिदिन अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 18 से 22 जनवरी के बीच पीड़ित ने कुल 32 बार में अलग-अलग बैंक खातों में 51 लाख 63 हजार 277 रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, जब उन्होंने अपने पैसे वापस लेने की कोशिश की तो जालसाजों ने उन्हें वीआईपी चैनल निर्माण, टैक्स भुगतान और जुर्माने के नाम पर और अधिक रुपये मांगने शुरू कर दिए. उन्हें बताया गया कि अतिरिक्त भुगतान करने के बाद ही उन्हें पूरा मुनाफा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- AAP-दा के नेता झाड़ू के तिनके की तरह बिखर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

यहां कराई ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई
जब शर्मा ने अपनी दोस्त से इस बारे में चर्चा की, तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने भारत सरकार के पोर्टल एनसीआरपी पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. साइबर अपराध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Input- Vijay1 Kumar