Noida: नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी दस्तावेज बनाया करते थे. साथ ही लोगों को ठगने का काम करते थे
Trending Photos
Noida News: सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. उन्होंने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों का निर्माण कर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेजों और अन्य आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है, जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, पासपोर्ट, एसएससी एडमिट कार्ड, फर्जी आय प्रमाण पत्र और कई ATM व क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.
9 आरोपी गिरफ्तार
DCP सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महागुन मार्ट गौर सिटी-2 में YOY CAPITAL INFRA PVT LTD नामक दुकान में फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. दुकान के मालिक अजय जायसवाल के बारे में जानकारी मिली कि वह पिछले 6 साल से इस अवैध धंधे को चला रहा था.
इतने लाख की करते थे कमाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे YOY CAPITAL INFRA PVT LTD के माध्यम से ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते थे. इस काम के लिए वे जन सुविधा केंद्र/डीजी सेवा की आईडी का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों का कहना था कि वे हर महीने लगभग 7 लाख रुपये की अवैध कमाई करते थे, जिसमें बैंक खाता खोलवाना, सिम कार्ड जारी करवाना और अन्य गैरकानूनी काम शामिल थे.
ये भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा इंटरनेशनल लेदर एक्सपो, 200 प्लस अंतरराष्ट्रीय खरीदार होंगे शामिल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार जायसवाल (45 वर्ष), अंकित कुमार (27 वर्ष), दीपक कुमार (25 वर्ष), विशेष कुमार (29 वर्ष), आकाश (26 वर्ष), अमित विश्वकर्मा (21 वर्ष), आशुतोष पांडे (25 वर्ष), सुखपाल (50 वर्ष) और शानू (22 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.
Input- BHUPESH PRATAP