New Delhi Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी में 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मची, जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रनों के रद्द होने की अफवाह फैली. जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसमें 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज स्पेशल होगी रवाना
रविवार को कुछ ही समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज स्पेशल रवाना होगी. इसको लेकर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज स्पेशल कुछ ही देर में रवाना की जाएगी और फिर उसके बाद वंदे भारत ट्रेन चलेगी. रेलवे को उसका प्रबंधन करने दें और साथ ही कहा कि भीड़ और लोगों को संभालने के लिए हमारे पास यहां पर्याप्त तैनाती है. साथ ही कहा कि हादसे को लेकर जांच भी तेजी से की जा रही है.
कई ट्रेनों के यात्री प्लेटफॉर्म पर थे मौजूद
बता दें कि बीती रात नई दिल्ली स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं. इन दोनों ट्रेन के यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. वहीं, प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जिसके यात्री पर भी वहीं मौजूद थे, जिसके चलते भीड़ बढ़ गई. रेलवे के CMI के मुताबिक हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे गए, जिसकी वजह से भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मची.
जानें कैसी मची भगदड़ और क्या मुख्य कारण?
- प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जिसके यात्रियों की भीड़ भी वहीं खड़ी थी. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं. इन दोनों ट्रेन के यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. ये तो थे टिकट बुकिंग वाले यात्री. रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचें, जिससे प्लेटफॉर्म पर और भी भीड़ बढ़ गई.
- सूत्रो के मुताबिक, ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन की वजह से अफरा-तफरी मची. 14 नंबर पर पहले से प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन खड़ी थी. यहां से रोज एक ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस जाती है. जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन 16 नंबर प्लेटफार्म से जाएगी. इसके बाद 14 नंबर पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ जाने लगी. 16 नंबर प्लेटफार्म से प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई. लोगों ने स्पेशल ट्रेन नहीं सुना, जिससे कन्फ्यूजन पैदा हुई.
- प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर पहले से सी दो ट्रेन लेट होने की वजह से भीड़ थी. इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अनाउंसमेंट हुई. भीड़ अचानक 16 नंबर की ओर जाने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास भीड़ बेकाबू हुई. जिससे 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल है.