MCD चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत, 14 तक भरे जाएंगे फॉर्म, 19 को वापसी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1429228

MCD चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत, 14 तक भरे जाएंगे फॉर्म, 19 को वापसी

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन दर्ज कर सकते हैं. 

MCD चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत, 14 तक भरे जाएंगे फॉर्म, 19 को वापसी

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज से चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आज से प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन दर्ज कर सकते हैं, इसकी आखिरी तारीख 14 नवंबर है. प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दर्ज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: EC ने जारी किया ऐप, मिलेगी चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी

 

चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
नामांकन शुरू होने से पहले राज्य चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नामांकन प्रक्रिया के लिए 68 रिटर्निंग ऑफिसर और 250 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं. 11 जिलों के डीएम को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर (RO) कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के जुलूस और सभा की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं.  

नामांकन दाखिल करने के लिए जरूरी जानकारी
MCD चुनाव में नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 5 हजार रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा. 

ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त स्टेट EC, हटाए 70 हाजर से अधिक पोस्टर, होर्डिंग

 

MCD चुनाव में कब क्या होगा-
7 नवंबर- नामांकन  प्रक्रिया की शुरुआत
14 नवंबर- नामांकन करने की आखिरी तारीख
16 नवंबर- नामांकन की स्क्रूटनी 
19 नवंबर- उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी
4 दिसंबर- मतदान 
7 दिसंबर- रिजल्ट

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या कम कर दी गई है, इस बार 250 वार्डों में चुनाव होगा. 250 वार्ड में अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 21 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं सामान्य वर्ग के 208 वार्ड में 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.