अंबाला शहर में कपड़े के होलसेल मार्केट में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया. जेसीबी ने सड़क को घेरकर रखी सभी चीजों को उखाड़ दिया. इस दैरान निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. दरअसल निगम की टीम कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंची एक शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंची थी.
अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट में आज नगर निगम की टीम ने पीला पंजा चलाया और अतिक्रमण हटाने का काम किया.
दरअसल निगम की टीम कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंची एक शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंची थी.
इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने दुकानदारों को जरूरी सामान हटाने का समय दिया और जेसीबी की मदद से थड़े तोड़ने का काम किया.
दुकानदारों ने बताया उन्हें 2 दिन पहले नोटिस दिया था और आज अचानक निगम ने उनकी दुकानों पर कार्रवाई कर दी. उन्हें सामान हटाने का समय दिया जाना चाहिए था.
कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान कपड़ा मार्किट में इंक्रोचमेंट होने की शिकायत पहुंची थी, जिस पर नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम किया.