Delhi-NCR GRAP 3: दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी सुधर गई, इसको लेकर GRAP-III के नियमों को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं और साथ ही वाहनों पर प्रतिबंध में ढील दी गई.
Trending Photos
Delhi NCR Air Pollution Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर से ग्रैप-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को हटा दिया गया है. यह निर्णय हाल ही में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद लिया गया है. दो दिन पहले ही इस योजना को लागू किया गया था, जब प्रदूषण और सर्दी के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
The Commission for Air Quality Management revokes actions under Stage III ('Severe' Air Quality) of GRAP and intensifies actions under Stage-I & II of the revised Graded Response Action Plan in NCR and adjoining areas. pic.twitter.com/p1vnY9Hgem
— ANI (@ANI) January 5, 2025
दिल्ली-एनसीआर में आज का AQI
रविवार सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 374 दर्ज किया गया. वहीं, फरीदाबाद में AQI 188, गुरुग्राम में 278, गाजियाबाद में 260, ग्रेटर नोएडा में 184 और नोएडा में 242 रहा. यह आंकड़े प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाते हैं, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है.
ग्रैप-3 की इन पाबंदियों को हटाया
CAQM (केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन) ने आज ग्रैप-3 की पाबंदियों को हटा दिया है. इसका मतलब है कि अब गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर से रोक हटा दी गई है. बीएस-4 या पुराने मानकों वाले मध्यम आकार के डीजल माल ढुलाई वाहनों पर भी रोक हटी है.
दिल्ली एनसीआर में इन कामों को मिली अनुमति
ग्रैप-3 हटने से हल्के कमर्शियल वाहनों को भी शहर में प्रवेश की अनुमति मिल गई है. यह कदम व्यापारियों और आम जनता के लिए राहत का संकेत है. हालांकि, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वायु गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी और अगर स्थिति बिगड़ती है, तो फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.