Mahila samman yojana : भाजपा सरकार महिला सम्मान योजना को कब लागू करती है या यह वाकई चुनावी वादे तक ही सीमित रहेगा. फिलहाल, दिल्ली की राजनीति में यह मुद्दा गरमाया हुआ है और आने वाले दिनों में इस पर और सियासी घमासान देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Mahila Samman Yojana Installment Date : दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से 'महिला सम्मान योजना' को लेकर घमासान मच गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बयानबाजी हो रही है. शुक्रवार को आप की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'महिला सम्मान योजन' महज एक चुनावी जुमला था, जिसे पूरा करने की कोई मंशा भाजपा की सरकार की नहीं थी.
बीजेपी पर भरोसा नहीं किया जा सकता: आतिशी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 31 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा के दौरान महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू किया जाएगा. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घोषणा की कि यह योजना भाजपा के संकल्प पत्र का हिस्सा होगी और इसे लागू किया जाएगा. लेकिन जब दिल्ली में भाजपा सरकार बनी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ली, तो पहले दिन हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना पर कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की यह गारंटी सिर्फ एक जुमला बनकर रह गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को ठगा गया है और अब भाजपा पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
सिर्फ सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा : रेखा गुप्ता
आतिशी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पलटवार किया और कहा कि आप पार्टी को पहले अपने 13 साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल और आप ने 13 साल तक दिल्ली में शासन किया, लेकिन महिलाओं के लिए क्या किया? जो लोग इतने साल तक सिर्फ राजनीति करते रहे, वे हमसे एक दिन में सवाल पूछने वाले कौन होते हैं. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता के हितों की रक्षा करेगी और महिलाओं के लिए योजनाओं पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही दिन आयुष्मान योजना को लागू कर दिया, जिससे दिल्ली के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि काम करने की मंशा होनी चाहिए.
ये भी पढ़िए- पीएम मोदी ने जिस विधायक के छुए थे तीन बार पैर, उसे रेखा कैबिनेट में नहीं मिली जगह