Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्लीवासियों को गारंटियां जारी करने को लेकर होड़ मची है. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गारंटी शब्द ही अन्य पार्टियों ने आम आदमी पार्टी से चुराया है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की घोषणा होने के बाद से बीजेपी नेता अपनी सभी रैलियों- जनसभाओं में यह बताना नहीं भूल रहे कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. 5 फरवरी को वोटिंग वाले दिन इसका फायदा बीजेपी को न मिले, इससे पहले आप संयोजक ने सोमवार को खुले मंच से स्वीकार किया कि वह 2020 में जनता से किए तीन वादे नहीं निभा पाए. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद तीनों वादों (हर घर में 24 घंटे साफ पानी, यमुना की सफाई और विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण ) को पूरा किया जाएगा. इसके बाद मंच पर आए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पुराने मेनिफेस्टो को देखते हैं. बीजेपी ने कहा था काला धन लाएंगे, हर शख्स को 15 लाख मिलेंगे, क्या मिले?
बीजेपी ने कहा था कि 2 करोड़ नौकरियां हर वर्ष देंगे, इस पर कोई चर्चा नहीं की गई. वहीं अरविंद केजरीवाल वह आदमी नहीं है, जो अपने वादों से भागे नहीं. हमने पिछले बार के 7 वादे पूरे किए और तीन रह गए. इस बार वो भी पूरे करेंगे.
आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र तक नहीं छपवाया. उन्होंने हमारे ही संकल्प पत्र पर सेम टू यू कर दिया है. ऐसे राजनीति नहीं होती. इस बार बीजेपी संकल्प पत्र जारी कर यह कहते हुए जनता के बीच जा रही है कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी, लेकिन भारतीय राजनीति में गारंटी शब्द आया कहां से, इसका जब सौरभ भारद्वाज ने बड़े मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने माइक के नजदीक मोबाइल लाकर ChatGPT पूछा- Who used the word Guarantee in indian Politics for the first time (भारतीय राजनीति में 'गारंटी' शब्द सबसे पहले किसने इस्तेमाल किया?)
इस पर सीरी ने जवाब दिया- 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गारंटी शब्द इस्तेमाल किया था. इसके बाद दूसरी पार्टियों ने इस शब्द को अडॉप्ट किया. सौरभ भारद्वाज ने मंच से ChatGPT के कहे अंग्रेजी के वाक्य का मतलब बताते हुए कहा, चैट जीपीटी पर सीरी हमारी मौसी, जो सच बताती है. उन्होंने कहा कि जैसे और पार्टियों ने आम आदमी पार्टी की योजनाओं को चुराया, वैसे ही उन्होंने आम आदमी पार्टी का गारंटी शब्द भी चुरा लिया है.
क्या PM बाबा साहब से बड़े हो गए हैं?
पंजाब में आप की सरकार है, वहां पर बाबा साहब की तस्वीर को तोड़ने की कोशिश हुई है. इस पर आप नेता ने कहा, घटिया मानसिकता के लोग हर राज्य में हैं. हमारे राज्य में भी है. दिल्ली सरकार के हर मंत्री-मुख्यमंत्री के दफ्तर में बाबा साहब की तस्वीर लगी हुई है. LG का दफ्तर भी दिल्ली के अधीन है, उनके दफ्तर में बाबा साहब की नहीं, पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई. क्या प्रधानमंत्री बाबा साहब से बड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़े मियां तो हैं ही, छोटे मियां सुभानअल्लाह…! पप्पू यादव का मोदी-केजरीवाल पर तंज
ये भी पढ़ें: महिलाओं के बाद अब भी छात्र कर सकेंगे DTC में मुफ्त सफर, केजरीवाल ने की घोषणा