Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ( आप ) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप
मीडिया से बात करते हुए भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर बैरिकेड्स लगा रही है और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं. बैरिकेड्स क्यों लगाए जा रहे हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मालवीय नगर एसीपी और एसएचओ खुलेआम ऐसा कर रहे हैं, जहां भी आप का गढ़ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Live: अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, 11 बजे तक 19.95% मतदान, जानें पल-पल की अपडेट
लोग मेट्रो या सड़कों से वोट डालने नहीं आ सकते
एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसरों पर छापा भी मारा. आप नेता ने कहा कि यहां 21,000 लोगों ने वोट डाला. चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर पुलिस यह काम कर रही है. लोग मेट्रो या सड़कों से वोट डालने नहीं आ सकते. क्या वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे? कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं. हालांकि, दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि पुलिस आप नेता द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच करेगी. अंकित चौहान ने कहा कि बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए एक अपवाद है. उनके लिए अपनी कार अंदर लाने की अनुमति है. यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है. हम उन जगहों की जांच करेंगे, जहां सौरभ भारद्वाज चिंता जता रहे हैं.