Sangam Vihar Assembly Elections 2025 Updates: संगम विहार विधानसभा सीट पर मतगणना समाप्त हो गई है. भाजपा के उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. AAP के प्रत्याशी दिनेश मोहनिया को 53,705 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के हर्ष चौधरी को 15,863 वोट हासिल हुए.
Trending Photos
Sangam Vihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: संगम विहार सीट पर मतगणना खत्म हो चुकी है. वहीं BJP उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी इस सीट से जीत चुके हैं. AAP प्रत्याशी दिनेश मोहनिया को 53705 मिलें हैं. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी को 15863 वोट मिले हैं.
संगम विहार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए जीत की चुनौती है. यह सीट दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती है और पिछले तीन चुनावों में आप ने लगातार जीत हासिल की है. अब चौथी बार, आप ने दिनेश मोहनिया को मैदान में उतारा है. इस बार बीजेपी ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को अपने उम्मीदवार के रूप में पेश किया है.
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार
संगम विहार से आम आदमी पार्टी ने दिनेश मोहनिया को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
संगम विहार विधानसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. यह सीट 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद अस्तित्व में आई थी. पहले चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी, जिसमें डॉक्टर शिव चरण लाल गुप्ता विधायक बने. 2013 में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने दिल्ली की सियासत में एक नया मोड़ ला दिया.
AAP का संगम विहार पर दबदबा
आम आदमी पार्टी ने लगातार तीन बार संगम विहार से जीत दर्ज की है, जिसमें दिनेश मोहनिया ने बीजेपी के डॉक्टर शिव चरण लाल गुप्ता को कड़े मुकाबले में हराया. 2015 में, मोहनिया ने 43,988 मतों से जीत हासिल की और 2020 में भी उन्होंने जीत का सिलसिला बरकरार रखा, जब उन्होंने जेडीयू के शिव चरण गुप्ता को 42,522 वोटों से हराया. यह जीत आप के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है.
इस सीट पर चुनावी मुद्दे
संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचलियों की बहुलता है और यहां कई अवैध कॉलोनियां हैं. स्थानीय लोगों को पानी, सड़क, सीवेज और ट्रैफिक जाम जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई हफ्तों तक पानी की अनुपलब्धता के कारण लोग टैंकर पर निर्भर हैं और गली की सड़कें भी खस्ताहाल हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल रोक पाएंगे प्रवेश वर्मा की एंट्री या फिर हारेंगे पहली बार, जल्द आएगा रिजल्ट