Rohini Election Result 2025: रोहिणी पर BJP की पकड़ जारी, लागातार तीसरी बार MLA बनें विजेंद्र गुप्ता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636894

Rohini Election Result 2025: रोहिणी पर BJP की पकड़ जारी, लागातार तीसरी बार MLA बनें विजेंद्र गुप्ता

Rohini Assembly Election Result 2025 Update: 2008 में रोहिणी सीट अस्तित्व में आई. अब तक इस सीट पर 4  बार चुनाव हो चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में रोहिणी सीट से BJP से वीजेंद्र गुप्ता ने 62,174 वोट पाकर AAP के राजेश नामा 'बंसीवाला' को 12612 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस उम्मीदवार सुमेश गुप्ता 1963 वोट वोट (1:69%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

 

Rohini Election Result 2025: रोहिणी पर BJP की पकड़ जारी, लागातार तीसरी बार MLA बनें विजेंद्र गुप्ता
Rohini Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक रोहिणी विधानसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी, आप और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं. रोहिणी विधानसभा उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के अंतर्गत आती है. यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है. इस सीट से दो बार से बीजेपी के कब्जा रहा है. 2015, 2020 से विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज कर विधायक का पद संभाला है. 
 
रोहिणी से विजेता उम्मीदवार (Rohini Winner Candidate)
प्रयाशी के नाम पार्टी हार/जीत
विजेंद्र गुप्ता  BJP जीत
प्रदीप मित्तल AAP हार
सुमेश गुप्ता
Cong. हार
 
रोहिणी विधानसभा चुनाव 
परिसीमन के बाद साल 2008 में रोहिणी सीट अस्तित्व में आई. अब तक इस सीट पर 4  बार चुनाव हो चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में रोहिणी सीट से BJP से वीजेंद्र गुप्ता ने 62,174 वोट पाकर AAP के राजेश नामा 'बंसीवाला' को 12612 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस उम्मीदवार सुमेश गुप्ता 1963 वोट वोट (1:69%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
 
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने इस सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें 49:83% वोट शेयर के साथ 59866 वोट मिले. आप उम्मीदवार सीएल गुप्ता 54499 वोट पाकर उपविजेता रहे. 
 
वहीं 2013 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी ने जीत दर्ज की थी. आप से राजेश गर्ग ने 47890 वोटों से बीजेपी को हराकर था. इस बार आप ने राजेश गर्ग को फिर से रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया. बता दें कि 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राजेश गर्ग का टिकट काट दिया था, इसलिए उन्होंने 2020 में टिकट न दिए जाने पर रोहिणी सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
 
रोहिणी में कुल मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र में 182979 मतदाता थे. इनमें से 95302 पुरुष और 87665 महिला मतदाता थे. इन मतदाताओं में कोई भी वोटर थर्ड जेंडर का नहीं था. 
2015 में, रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 174600 थी. इसमें से 91328 पुरुष मतदाता थे, 83262 महिलाएं थीं.