Delhi Assembly Election Result 2025: भाजपा ने 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतक जोरदार वापसी की. पार्टी दिल्ली में अपने 27 साल के सूखे को खत्म करने के लिए तैयार है. क्योंकि पार्टी लगभग दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है. वहीं दिल्ली की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आप से अरविंद केजरीवाल को हराया है. आइए जानते हैं कि आप के कौन से बड़े नेताओं ने किया हार का सामना.
Arvind Kejriwal: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आप से अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों के अंतर से हराया.
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को भी जंगपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा. सिसोदिया को मात्र 675 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. मनीष सिसोदियो को कुल 38184 वोट मिले तो वहीं तरविंदर सिंह मारवाह ने 38859 वोटों से जीत दर्ज की.
Saurabh Bhardwaj: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 3,188 से हार मिली है. भाजपा की शिखा ने उन्हें हराया है, जबकि कांग्रेस के गर्वित सिंघवी तीसरे स्थान पर रहे हैं.
Somnath Bharti: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से जीत मिली है. उन्होंने 'आप' के सोमनाथ भारती को कांटे की लड़ाई में महज 2,131 वोटों से हराया है.
Durgesh Pathak: राजेंद्र नगर सीट से 'आप' के दुर्गेश पाठक को कांटे के मुकाबले में 1,231 वोट से हार मिली है. उन्हें भाजपा के उमंग बजाज ने हराया है, जिन्हें 45,440 वोट मिले हैं.