Delhi Election 2025: केजरीवाल दिन-रात बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और फिर अदालत में माफी मांगते हैं- रामवीर बिधूड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2632746

Delhi Election 2025: केजरीवाल दिन-रात बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और फिर अदालत में माफी मांगते हैं- रामवीर बिधूड़ी

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बेबुनियाद आरोप लगाने और अदालत में माफी मांगने का इतिहास रहा है.

Delhi Election 2025: केजरीवाल दिन-रात बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और फिर अदालत में माफी मांगते हैं- रामवीर बिधूड़ी

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बेबुनियाद आरोप लगाने और अदालत में माफी मांगने का इतिहास रहा है. बिधूड़ी ने केजरीवाल के खिलाफ दर्जनों मामलों का हवाला देते हुए उन पर पाखंड का आरोप लगाया.

केजरीवाल के खिलाफ दर्जनों मामले
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्जनों मामले हैं. उन्होंने कई बार अदालत में माफी मांगी है. वह दिन-रात बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और फिर अदालत में माफी मांगते हैं. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो. बिधूड़ी ने कहा कि चाहे वह आतिशी का पीए हो या कोई और, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है- अमित शाह

इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उनकी टिप्पणी के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पुलिस स्टेशन में केजरीवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2024 की धारा 192, 196, 197 और 299 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया. आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!