Trending Photos
Noida School Bomb Threat: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर आज यानी की बुधवार को मतदान जारी है. इसी बीच दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया. स्कूलों में मिली इस धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला के अनुसार, धमकी वाले ईमेल स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल को मिले थे. पुलिस ने फायर फाइटर्स, बम का पता लगाने वाली टीम और डॉग स्क्वायड के साथ स्कूल की जांच की.
जांच के दौरान नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई. एडीसीपी शुक्ला ने कहा कि मयूर स्कूल को छोड़कर बाकी तीन स्कूलों में कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही थीं. स्कूल प्रशासन को इस धमकी के बारे में तब पता चला जब स्टाफ बुधवार सुबह स्कूल पहुंचा और ईमेल चेक किए. पुलिस ने कहा कि धमकी भरे मेल को साइबर अपराध शाखा को जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. '
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह की FIR पर आया पुलिस का बयान, कहा- आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था
पहले भी कई बार मिली चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब नोएडा में स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले 20 दिसंबर 2024 को एक प्राइवेट स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. पिछले साल 17 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के एक अन्य स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसे बाद में अफवाह बताया गया.