Matiala Assembly Election Result 2025 Live: मटियाला सीट से भाजपा के संदीप सेहरावत 28723 वोटों से की जीत दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636864

Matiala Assembly Election Result 2025 Live: मटियाला सीट से भाजपा के संदीप सेहरावत 28723 वोटों से की जीत दर्ज

Matiala Assembly Elections 2025 Updates: मटियाला सीट से भाजपा प्रत्याशी संदीप सेहरावत ने उमेश शौकीन को 28723 वोटों से हराया. संदीप सेहरावत को 146295 वोट और उमेश को 117572 वोट मिले.

Matiala Assembly Election Result 2025 Live: मटियाला सीट से भाजपा के संदीप सेहरावत 28723 वोटों से की जीत दर्ज

Matiala Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live:  मटियाला सीट से भाजपा प्रत्याशी संदीप सेहरावत ने उमेश शौकीन को 28723 वोटों से हराया. संदीप सेहरावत को 146295 वोट और उमेश को 117572 वोट मिले.

. मटियाला सीट पर इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक है. 2008 में मटियाला सीट का गठन हुआ था. पहले चुनाव में कांग्रेस के सुमेश शौकीन ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2013 में भाजपा के राजेश गहलौत विधायक बने और 2015 में आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह ने जीत दर्ज की. 2020 में भी गुलाब सिंह ने भाजपा के राजेश गहलोत को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. इस प्रकार, मटियाला सीट पर अब तक तीन प्रमुख पार्टियों ने अपनी ताकत दिखाई है.

जानें किसने जीता 2008 और 2013 का चुनाव
मटियाला सीट पर कांग्रेस ने पहली बार चुनावों में जीत हासिल की. कांग्रेस के सुमेश शौकीन ने भाजपा के कमल जीत को 6629 वोट से हराया. इस जीत के साथ वह इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले पहले प्रत्याशी बन गए थे. वहीं 2013 में दिल्ली की राजनीति में भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में थी. भाजपा के राजेश गहलोत ने आप के गुलाब सिंह को 4002 वोट से हराया. सुमेश शौकीन 2013 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

2015 और 2020 में जानें किस प्रत्याशी ने की जीत दर्ज
2015 में फिर से चुनाव हुए, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने 67 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की. इस चुनाव में मटियाला सीट पर आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह ने भाजपा के राजेश गहलोत को 47004 वोट के काफी भारी भरकम मर्जन से हराया था.  वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया. आप को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली. मटियाला सीट पर गुलाब सिंह ने भाजपा के राजेश गहलोत को 28,075 वोट से हराया और मटियाला सीट पर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

दिल्ली विधानसभा 2025 में मटियाला सीट पर समीकरण बदल गए हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस से आए सोमेश शौकीन को टिकट दिया है. भाजपा ने संदीप सहरावत को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने राघविंदर सिंह को मैदान में उतारा है. 

ये भी पढ़ेंआतिशी पारी से ढेर होंगे बिधूड़ी या अलका की वापसी बदलेगी कालकाजी की राजनीति?