Delhi Election 2025 Live Update: केजरीवाल घर पहुंची ACB की टीम, 15 करोड़ के ऑफर के दावे की करेगी जांच
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2635229

Delhi Election 2025 Live Update: केजरीवाल घर पहुंची ACB की टीम, 15 करोड़ के ऑफर के दावे की करेगी जांच

Delhi Elections 2025 Live Updates: राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस, जो पिछले कुछ सालों से दिल्ली में विपक्षी दल बनी हुई है, इस चुनाव में भी अपनी वापसी के लिए संघर्ष कर रही है.

Delhi Elections 2025 Live
LIVE Blog

Delhi Elections 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 8 फरवरी से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली की राजनीति में यह चुनाव बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आप उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. 

पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो गए तो वे उन्हें मंत्री बना देंगे और उनमें से हर एक को 15 करोड़ रुपए देंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी उन्हीं आरोपों को दोहराया. वहीं भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके बाद एलजी को जांच के लिए पत्र लिखा गया और इसके बाद एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए. 

एसीबी के मुताबिक उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. शिकायत करने वाले लोगों के जानकारी लेने के लिए जा रहे हैं. एसीबी ने कहा कि जांच के लिए जा रहे हैं कि उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. 

07 February 2025
15:52 PM

Delhi News: कानूनी आदेशों के बिना किसी की संपत्ति में प्रवेश करना गैरकानूनी और इसे अतिक्रमण माना जाता है- वकील 

14:59 PM

Arvind Kejriwal: एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची
एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. साथ ही वहां वकीलों की टीम भी मौजूद. वकील का कहना है कि एसीबी की टीम के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. किसी से लगातार फोन पर बात की जा रही है. हमारी तरफ से शिकायत कर दी गई है. वहीं ACB की टीम का कहना है कि केजरीवाल के घर में नहीं जाने दिया जा रहा है. टीम बाहर ही इंतज़ार कर रही है.

14:24 PM

Delhi News: दुनिया को पता है बीजेपी कैसे काम करती है, म्मीदवारों को खरीदने के मामले में बोले- आप सांसद संदीप पाठक

अपनी पार्टी द्वारा बीजेपी पर अपने उम्मीदवारों को खरीदने का आरोप लगाने पर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि यह सच्चाई के आधार पर कहा गया है. हमारे कई नेताओं को फोन आए हैं. हमने उस फोन नंबर का भी खुलासा किया है, जिससे कॉल आए थे. यह दुनिया को पता है कि बीजेपी कैसे काम करती है. यह उनके चुनाव प्रबंधन का एक हिस्सा है. मतदान के बाद लोग वोटों की गिनती पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन वे (बीजेपी) यह सब करते हैं. वे यह सब बहुत साहसपूर्वक करते हैं. 

13:47 PM

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल और संजय सिंह के घर के लिए ACB की टीम रवाना, 15 करोड़ के ऑफर के दावे की करेगी जांच
एसीबी के मुताबिक उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. शिकायत करने वाले लोगों के जानकारी लेने के लिए जा रहे हैं. एसीबी ने कहा कि जांच के लिए जा रहे हैं कि उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. 

13:30 PM

Delhi Election 2025: LG ने दिए जांच के आदेश 
LG ने केजरीवाल के आरोपों के बाद जांच के आदेश दिए, जिसमें केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा की ओर से 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

12:57 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली BJP महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा पत्र

12:16 PM

Delhi Election 2025: AAP के 70 उम्मीदवारों की बैठक के लिए CM आतिशी  पहुंची अरविंद केजरीवाल के आवास, गोपाल राय भी मौजूद 

11:21 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: आप नेता संजय सिंह का आरोप, बीजेपी ने हार मान ली, हमारे उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर AAP उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले, उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के सात उम्मीदवारों को बीजेपी में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने सात AAP विधायकों को फोन कर 15 करोड़ रुपये तक की पेशकश की. उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को तो आमने-सामने की मुलाकात में भी पैसों का ऑफर दिया गया. संजय सिंह ने आगे कहा कि यह साफ दिखाता है कि बीजेपी ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है.

10:24 AM

Delhi Election 2025: आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की आज एक बैठक हुई है
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की आज एक बैठक हुई है. सूत्रों के अनुसार, बैठक पार्टी की परिणामों की तैयारी और विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित आरोपों के संबंध में सुबह 11:30 बजे होगी. दिल्ली विधानसभा चुनावों में अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए . सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आप उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने के प्रयास का आरोप लगाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी यही आरोप दोहराए. भाजपा ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

 

09:38 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: आप नेता संजय सिंह का आरोप, बीजेपी ने हार मान ली, हमारे उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर AAP उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले, उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के सात उम्मीदवारों को बीजेपी में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने सात AAP विधायकों को फोन कर 15 करोड़ रुपये तक की पेशकश की. उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को तो आमने-सामने की मुलाकात में भी पैसों का ऑफर दिया गया. संजय सिंह ने आगे कहा कि यह साफ दिखाता है कि बीजेपी ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है.

09:15 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों को बताया 'निराशा'
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बयान दे रहे हैं कि उनके उम्मीदवारों को कॉल आ रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है. जब अभी नतीजे ही घोषित नहीं हुए, तो उनके उम्मीदवारों को कौन कॉल करेगा? वह पैसे की पेशकश का भी दावा कर रहे हैं, यह उनकी निराशा को दिखाता है.

 

08:52 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 8 फरवरी को होगी. इसे देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह वीडियो अगस्त क्रांति मार्ग स्थित जीजा बाई आईटीआई के मतगणना केंद्र का है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

08:26 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया 'फर्जी सर्वे'
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह AAP उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है.

केजरीवाल ने कहा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि 'गाली-गलौच पार्टी' (बीजेपी) को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आया है कि अगर वे AAP छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, तो फिर उन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? साफ है कि ये फर्जी सर्वे सिर्फ ऐसा माहौल बनाने के लिए किए गए हैं ताकि हमारे कुछ उम्मीदवार टूट जाएं. लेकिन तुम गाली देने वाले लोग सुन लो, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.

08:10 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: चाणक्य एग्जिट पोल का क्या अनुमान है?
दिल्ली एग्जिट पोल 2025 में चाणक्य ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 45-57 सीटें (6 सीटों की त्रुटि सीमा के साथ औसत 51 सीटें) मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 13-25 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 0-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

 

08:05 AM

Delhi Elections 2025 Live Updates: आप के कामकाज से लोग निराश, बीजेपी की होगी जीत - सांसद कमलजीत सेहरावत

दिल्ली एग्जिट पोल रिजल्ट 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कमलजीत सेहरावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) को दो बार सरकार बनाने का मौका दिया था, अब उनके कामकाज से निराश महसूस कर रहे हैं क्योंकि पिछले 10 सालों में कोई खास प्रगति नहीं हुई.

कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली के लोग कभी प्रदर्शन को आंकने में गलती नहीं करते. उन्होंने पहले AAP के वादों पर भरोसा किया और उन्हें दो बार सरकार बनाने का अवसर दिया, लेकिन जब हमने जनता से मुलाकात की, तो उनके चेहरे और शब्दों में बीते 10 सालों की तकलीफ साफ नजर आई. लोग निराश महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर आने वाले हैं. अगर AAP ने 10 साल में कुछ किया होता, तो उनका प्रदर्शन नजर आता. उन्होंने कुछ नहीं किया, इसलिए उन्हें इसका परिणाम मिलेगा. दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा.

एएनआई की रिपोर्ट