Krishna Nagar Elections 2025 Updates: जंगपुरा, शालीमार बाग और राजौरी गार्डन के बाद AAP के हाथ से कृष्णा नगर सीट लगभग खिसकती नजर आ रही है. 8वें चरण की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी ने 16241 वोटों से बढ़त बना रखी है.
Trending Photos
Krishna Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: कृष्णा नगर सीट पर अभी मतगणना खत्म नहीं हुई है. इस बीच भाजपा उम्मीदवार डॉ अनिल गोयल और आप प्रत्याशी विकास बग्गा के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ रहा है. ECI के अनुसार, 8वें राउंड की मतगणना में अनिल गोयल को 46058 और AAP के विकास बग्गा को 29817 वोट मिल चुके हैं. दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का मारजिन 16241 तक पहुंच गया है. फाइल रिजल्ट आने में अभी कुछ समय लगेगा.
कौन है इस सीट से उम्मीदवार
कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने अनिल गोयल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से गुरु चरण सिंह चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर जातीय समीकरण भी महत्वपूर्ण हैं, जहां मुस्लिम वोटर 14.8 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें: AAP या फिर BJP, दोनों में से कोई एक हारा तो कैसे बदलेगी देश की राजनीति?
भाजपा का गढ़ रही है कृष्णा नगर विधानसभा सीट
कृष्णा नगर विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रही है. भाजपा ने इस सीट पर पांच बार तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर 2 बार जीत दर्ज की है. भाजपा नेता हर्षवर्धन ने 1993 से 2013 तक लगातार जीत दर्ज की थी. वहीं 2015 और 2020 के बाद आम आदमी पार्टी के नेता S. K. Bagga ने जीत दर्ज की.
वोटरों की संख्या
कृष्णा नगर में कुल 2,21,909 वोटर हैं, जिनमें 1,15,221 पुरुष और 1,06,684 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा, चार थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा.