महिलाओं को कब से मिलेगी 2500 रुपए किस्त, CM रेखा गुप्ता शपथ से पहले किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2653555

महिलाओं को कब से मिलेगी 2500 रुपए किस्त, CM रेखा गुप्ता शपथ से पहले किया ऐलान

Rekha Gupta Delhi Chief Minister: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी महिलाओं को उनकी वित्तीय सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार अपना वादा पूरा करेगी और यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.

महिलाओं को कब से मिलेगी 2500 रुपए किस्त, CM रेखा गुप्ता शपथ से पहले किया ऐलान

Rekha Gupta BJP : दिल्ली में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की विदाई के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजधानी में नई सरकार बना ली है. भाजपा की पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही अपने चुनावी वादों पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना की तारीख की घोषणा कर दी है.

महिला दिवस पर पहली किस्त
रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि भाजपा सरकार 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर करेगी. यह तारीख कोई साधारण दिन नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा ने अपनी महिला समर्थक राजनीति को केंद्र में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा ने इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया, जिससे साफ संकेत मिलता है कि पार्टी महिलाओं के समर्थन को मजबूत करना चाहती है.

भाजपा का बड़ा दांव
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया, जिससे एक दशक से सत्ता पर काबिज AAP को सत्ता से बाहर होना पड़ा. भाजपा की रणनीति केवल सत्ता हासिल करना नहीं थी, बल्कि एक नया राजनीतिक संदेश देना भी था. पहली बार विधायक बनीं और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने अपनी सोच को स्पष्ट किया है. भाजपा के इस फैसले से दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

राजनीति में महिला सशक्तिकरण का नया संदेश
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. उनसे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आप की आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने महिलाओं को केवल प्रतिनिधित्व ही नहीं दिया, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी दिया है. भाजपा ने एक ओर महिलाओं को प्राथमिकता दी, वहीं दूसरी ओर वैश्य और हरियाणा कार्ड को भी साधने की कोशिश की.

मोदी के विजन को दिल्ली में लागू करने की तैयारी
रेखा गुप्ता की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिल्ली में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार को तेज करने और सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी. दिल्ली की जनता अब उम्मीद लगाए बैठी है कि भाजपा सरकार अपने वादों को अमल में लाएगी और राजधानी के विकास को नई दिशा देगी.

ये भी पढ़िए-  देश की दूसरी महिला CM होंगी रेखा, BJP के इस मास्टरस्ट्रोक के पीछे छिपा है ये संदेश