Delhi CM Oath Ceremony: आज शाम को शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली बीजेपी में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, प्रभारी पदाधिकारी तरूण चुघ, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी नवनिर्वाचित विधायक भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
Trending Photos
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को निर्धारित की गई है, जैसा कि पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है. वहीं नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को प्रसिद्ध रामलीला मैदान में होगा. शपथ के बाद 20 फरवरी को NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी.
वहीं आज शाम को शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली बीजेपी में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, प्रभारी पदाधिकारी तरूण चुघ, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी नवनिर्वाचित विधायक भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
20 फरवरी को सीएम का शपथ ग्रहण
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायक दल की बैठक जो कल होने वाली थी, उसे आगे बढ़ा दिया गया है. इस बैठक की नई तारीख अब 19 फरवरी है. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्योरे पर भी चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है दिल्ली को पूर्वांचली सीएम मिल सकता है. नतीजतन, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह पहले से निर्धारित 18 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को शाम 4:30 होगा. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के प्रबंधन के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरूण चुघ को प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में भाजपा का दबदबा, पहली बार बने विधायकों में 85% भाजपा खेमे से
शपथ ग्रहण सामरोह के गेस्ट
सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विभिन्न मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, कॉर्पोरेट उद्योगपतियों और फिल्म और खेल क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ साधु-संतों के भी बड़ी संख्या में उपस्थित होने की उम्मीद है. यह समारोह एक भव्य अवसर होने की उम्मीद है, जिसमें कई देशों के राजनयिकों और विभिन्न धार्मिक हस्तियों के अलावा दिल्ली के 12,000 से 16,000 निवासियों के शामिल होने की उम्मीद है.
AAP को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए. भाजपा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का नाम नहीं बताने के अपने अक्सर अपनाए जाने वाले गेम प्लान पर अड़ी रही. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 70 में से 48 सीटें हासिल कीं. यह चुनाव मुख्य रूप से भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला था, जो इस बार केवल 22 सीटें जीतने में सफल रही. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येन्द्र जैन जैसे AAP के प्रमुख चेहरों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा.