Delhi Election 2025: पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने दिल्ली के इन अहम मुद्दों पर दिया वोट, पढ़ें युवाओं की प्रतिक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2632912

Delhi Election 2025: पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने दिल्ली के इन अहम मुद्दों पर दिया वोट, पढ़ें युवाओं की प्रतिक्रिया

Impact of New Voters Delhi Elections: एक युवा मतदाता रवि शर्मा ने कहा कि पहली बार वोट डालकर अच्छा लगा, लेकिन हम नेताओं से सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि ठोस बदलाव की उम्मीद रखते हैं. अगर कोई सरकार हमारे मुद्दों को हल नहीं करेगी, तो अगली बार उसे वोट नहीं मिलेगा. इस चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों, लेकिन यह साफ है कि दिल्ली के युवा मतदाता अब अपने भविष्य को लेकर ज्यादा जागरूक और जिम्मेदार हो चुके हैं.

 

Delhi Election 2025: पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने दिल्ली के इन अहम मुद्दों पर दिया वोट, पढ़ें युवाओं की प्रतिक्रिया

Delhi Elections 2025 Young Voters: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. राजधानी में लगभग 3.5 लाख नए मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. युवा मतदाताओं के लिए यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का एक अवसर है. उनके लिए रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण, महिला सुरक्षा और डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दे बेहद अहम रहे. चुनाव के दिन दिल्ली के विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवाओं से बातचीत करने पर यह साफ हुआ कि वे किसी भी दल की सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाओं पर भरोसा नहीं कर रहे, बल्कि ठोस योजनाओं और उनकी जमीनी हकीकत को देखकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आइए जानते हैं पांच प्रमुख मुद्दे, जिन पर दिल्ली के युवा मतदाताओं ने इस चुनाव में अपनी राय व्यक्त की.

रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की मांग
दिलशाद गार्डन की रहने वाली प्रियांका ने बताया कि पहली बार वोट डालकर अच्छा लगा. वे सिर्फ सरकारी नौकरियों पर निर्भर नहीं रहना चाहती है, बल्कि निजी क्षेत्र में भी बेहतर अवसर चाहती है. आईटी सेक्टर, स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स को लेकर सरकार क्या कर रही है, इस पर भी युवाओं का ध्यान केंद्रित है. मैंने उस राजनीतिक दल को प्राथमिकता दी, जिसने अपने घोषणापत्र में नौकरियों के नए अवसर पैदा करने और स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग की बात की है.

शिक्षा की गुणवत्ता और नए संस्थानों की जरूरत
भोलानाथ नगर के राहुल ने बताया कि पहली बार वोट डालकर अच्छा लगा. दिल्ली में शिक्षा हमेशा से एक बड़ा चुनावी मुद्दा रही है, लेकिन इस बार युवा मतदाता सिर्फ फ्री एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर संतुष्ट नहीं है. वे चाहते हैं कि दिल्ली में विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय, नए रिसर्च सेंटर और रोजगारपरक शिक्षा को प्राथमिकता दी जाए. बहुत से युवा यह भी मानते हैं कि सरकारी स्कूलों में सुधार हुआ है, लेकिन उच्च शिक्षा संस्थानों में सीटों की कमी और नए कोर्सेज की कमी अभी भी एक चुनौती है. इसीलिए, इस चुनाव में उस दल को वोट किया है जो स्कूल से लेकर कॉलेज तक शिक्षा सुधारों की बात कर रहे है.

महिला सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन का विस्तार
शाहदरा के रहने वाले आकाश ने बताया कि दिल्ली की युवा महिला मतदाताओं के लिए महिला सुरक्षा एक बहुत अहम मुद्दा है. उनका कहना है कि सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगाने से समाधान नहीं होगा, बल्कि सरकार को रात में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाने, महिला पुलिस की संख्या बढ़ाने और स्ट्रीट लाइट्स की संख्या बढ़ाने जैसे ठोस कदम उठाने होंगे. इसके अलावा, महिलाओं ने यह भी मांग की कि दिल्ली मेट्रो और बसों में सुरक्षा के इंतजाम और बेहतर किए जाएं. मैंने इस चुनाव में उसी दल को मतदान किया है जिन्होंने इन सभी समस्याओं को सुधारने की बात कही है.

पर्यावरण प्रदूषण और हरित ऊर्जा समाधान
शकरपुर निवासी पुनीत ने कहा कि पहली बार वोट डालकर अच्छा लगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण लंबे समय से एक गंभीर समस्या बना हुआ है और युवा मतदाता इस बार इसे लेकर खासे जागरूक दिखे. उन्होंने उस दल को मतदान किया है जो दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तैयार है.

डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी योजनाओं का प्रभाव
चिल्ला गांव निवासी राहुल ने बताया कि युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का सही तरह से क्रियान्वयन भी इस चुनाव का एक अहम मुद्दा रहा. वे चाहते हैं कि सरकारें ई-गवर्नेंस, ऑनलाइन सेवाओं, डिजिटल हेल्थकेयर और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं को और विकसित करें. मैंने उसी दल को मतदान किया है जो इन सब कार्यों को सरने में सक्षम है. 

ये भी पढ़िए- Delhi Election 2025 Live Update: दिल्ली में 1 बजे तक 33.31% हुई वोटिंग, किस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, जानें पल-पल की अपडेट