Delhi Election 2025: प्रत्याशी दिनेश मोहनिया ने महिला को दी फ्लाइंग किस, पुलिस ने दर्ज किया केस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2632521

Delhi Election 2025: प्रत्याशी दिनेश मोहनिया ने महिला को दी फ्लाइंग किस, पुलिस ने दर्ज किया केस

Case Registered Dinesh Mohaniya: दिल्ली पुलिस ने संगम विहार से मौजूदा विधायक और उम्मीदवार दिनेश मोहनिया के खिलाफ एक महिला से बदसलूकी करने, गलत इशारे करने और ‘फ्लाइंग किस’ देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

 

Delhi Election 2025: प्रत्याशी दिनेश मोहनिया ने महिला को दी फ्लाइंग किस, पुलिस ने दर्ज किया केस

Sangam Vihar Police Station: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जोर-शोर से चल रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. इस चुनावी माहौल के बीच एक किस्सा तुल पकड़ रहा है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संगम विहार से मौजूदा विधायक और उम्मीदवार दिनेश मोहनिया विवादों में घिर गए हैं. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एक महिला से कथित दुर्व्यवहार, अभद्र इशारे करने और ‘फ्लाइंग किस’ देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामले ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है, जहां पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?

एएनआई के अनुसार संगम विहार पुलिस थाने में एक महिला ने दिनेश मोहनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप के मुताबिक विधायक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और अपमानजनक इशारे किए. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 509 (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया कि दिनेश मोहनिया ने उसे देखकर ‘फ्लाइंग किस’ दी, जिससे वह असहज महसूस करने लगी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है.fallbackfallback

चुनावी माहौल में गरमाया विवाद
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव जोरों पर हैं और सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. संगम विहार सीट से दिनेश मोहनिया फिर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस के हर्ष चौधरी हैं. इस विवाद के चलते विपक्षी दलों को AAP पर हमला बोलने का नया मौका मिल गया है.

भाजपा और कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. भाजपा नेता चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि AAP खुद को महिलाओं के अधिकारों की सबसे बड़ी समर्थक बताती है, लेकिन उनके ही विधायक पर ऐसा गंभीर आरोप लग रहा है. यह आम आदमी पार्टी की असली मानसिकता को दर्शाता है. अरविंद केजरीवाल को इस पर जवाब देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता हर्ष चौधरी ने भी आप पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन उनके ही नेता ऐसे मामलों में फंस रहे हैं. यह बहुत ही शर्मनाक है.

AAP की सफाई और रणनीति
AAP ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव से पहले AAP को बदनाम करने की साजिश रच रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साजिश है. दिल्ली की जनता समझदार है और सच्चाई को पहचानती है.

क्या होगा असर?
यह मामला चुनाव के आखिरी दौर में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. पहले ही पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और अन्य विवादों का सामना करना पड़ रहा है. अब महिला से दुर्व्यवहार का यह मामला AAP की चुनावी रणनीति पर प्रभाव डाल सकता है और भाजपा-कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बना सकती हैं. अब देखना होगा कि इस मामले का दिल्ली चुनाव 2025 पर क्या असर पड़ता है और क्या AAP इस विवाद से निकलकर फिर से जनता का भरोसा जीत पाएगी.

इनपुट- एएनआई 

ये भी पढ़िए-  Delhi Election 2025 Live: राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी और CM आतिशी ने वोट डाला, 9 बजे तक 8.10% मतदान, जानें पल-पल की अपडेट