Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया. कल शताब्दी एक्सप्रेस को अंबाला से लेकर दिल्ली तक चैक किया गया. चैकिंग के दौरान एक यात्री से 650 ग्राम सोना और दो यात्रियों के पास से साढ़े सात लाख रुपए कैश बरामद हुआ.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव एक दिन बाद होने वाले हैं. इसी को देखते हुए राजधानी में सिक्योरिटी बहुत टाइट की गई है और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे राज्यों के आने वाली गाड़ी, ट्रेन पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इसी कड़ी में आरपीएफ द्वारा चैकिंग अभियान शुरू किया गया है. आरपीएफ ने अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन की चैकिंग की गई, जिसमें एक यात्री के पास से 50 लाख का सोना और दो यात्रियों के पास से साढ़े सात लाख के लगभग कैश बरामद किया गया. अग्रिम कार्रवाई के लिए नई दिल्ली आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया. कल शताब्दी एक्सप्रेस को अंबाला से लेकर दिल्ली तक चैक किया गया. चैकिंग के दौरान एक यात्री से 650 ग्राम सोना और दो यात्रियों के पास से साढ़े सात लाख रुपए कैश बरामद हुआ. सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला कैंट आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ लगातार चैकिंग अभियान चला रहा है. चैकिंग की सूचना पर कुछ लोग वीआईपी ट्रेनों के माध्यम से अवैध सामाग्री दिल्ली की ओर पहुंचा रहे हैं. उस सूचना को हमारे द्वारा सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर अरूण त्रिपाठी को अवगत कराया गया. उनके आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अंबाला से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस को चैक किया गया.
चैकिंग अभियान के दौरान एक यात्री के पास से 650 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं दो यात्रियों से करीब साढ़े सात लाख रुपये के लगभग नगद बरामद हुआ है. जिसके संबंध में पूछताछ की गई तो दोनों शख्स कोई उचित उत्तर नहीं दे पाए. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट नई दिल्ली के हवाले किया गया है.
INPUT: AMAN KAPOOR