Delhi Assembly Election 2025: पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होने वाले हैं और 8 फरवरी को नजीते घोषित किए जाएंगे. जब देश के किसी अन्य प्रदेश में चुनाव होते हैं तो अपने राज्य में जनता तक चुनाव की जानकारी पहुंचाने के लिए पत्रकारों को भेजा जाता है. इस तरह से ही पंजाब से भी पत्रकारों को दिल्ली चुनाव कवर करने के लिए भेजा गया, लेकिन पत्रकारों को यहां हिरासत में लिया गया. इसके लिए पंजाब से चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भेजा गया है. पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र जारी किया है.
Punjab Vidhan Sabha's Press Gallery Committee writes a letter to the Chief Election Commissioner against the detention of journalists by Delhi Police. pic.twitter.com/fNNcpqsZKR
— ANI (@ANI) February 2, 2025
प्रेस गैलरी कमेटी की अध्यक्ष अश्वनी चावला ने पत्र में लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम जनता और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी लेने वाली दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी व अधिकारी ही सरेआम धक्केशाही करने में लगे हुए हैं. पंजाब के मीडिया आर्गेनाइजेशन की तरफ से हमेशा ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को कवर करने के लिए मीडिया कर्मचारियों को भेजा जाता है, जिससे कि चुनाव की जानकारी पंजाब के पाठकों व जनता तक पहुंच सके.
अश्वनी चावला ने कहा कि पंजाब के दो दर्जन के करीब पत्रकार आधिकारिक रूप से ड्यूटी पर दिल्ली चुनाव को कवर रहे हैं. इस बीच शनिवार को दिल्ली चुनाव को कवर रहे कुछ पत्रकारों को जानकारी मिली कि चुनावी प्रक्रिया को धूमिल करने की कोशिश में कुछ लोग शराब व अन्य सामग्री बांटने में लगे हुए हैं. जब इन पत्रकारों द्वारा उस गलत कार्रवाई को कवर किया जा रहा था तो राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जब पत्रकारों द्वारा दिल्ली पुलिस को फोन कर मदद मांगी गई. उन्हें उम्मीद थी कि दिल्ली पुलिस के आने से उन्हें सुरक्षा मिल जाएगी, लेकिन इसके उलट दिल्ली पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस दौरान 5 पत्रकारों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया और नाजायज रूप से रातभर तुगलक पुलिस थाने में रखा गया. इन पत्रकारों में पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी एक माननीय सदस्य पत्रकार भी शामिल है.
दिल्ली तुगलक पुलिस थाने की कार्रवाई का पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी की तरफ से निंदा करते हुए विरोध किया जा रहा है. इसलिए प्रेस गैलरी कमेटी ने CEC से निवेदन किया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को आदेश दिए जाएं कि वह भविष्य में ऐसी कोई भी गलत कार्रवाई न करें. साथ ही कहा कि जिन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है और नाजायज हिरासत में रखा गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.