Delhi Assembly Election 2025: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, BJP के पास यमुना को साफ करने का रोडमैप है. यमुना में गिरने वाले 18 नालों को ब्लॉक किया जाएगा. तीन साल के अंदर यमुना को नहाने लायक बनाया जाएगा.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: इस बार के दिल्ली चुनाव में यमुना का मुद्दा काफी हावी रहा है. बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर यमुना की सफाई से जुड़ा वादा नहीं निभाने का आरोप लगा रही है. इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्लीवासियों से एक बड़ा वादा कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास यमुना को साफ करने का रोडमैप है और पार्टी इसे तीन साल में नहाने लायक बनाया जाएगा.
जनता की अनदेखी का आरोप
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के 27 साल सत्ता से बाहर रहने के दौरान शहर ने जल, प्रदूषण और यमुनाजी के पुनरुद्धार जैसे गंभीर मुद्दों का सामना किया है. दिल्ली के लिए ये 27 साल खोए हुए थे. उन्होंने विश्वास जताया कि मतदाता 5 फरवरी के चुनाव में आप को बाहर कर बीजेपी को सत्ता में लाकर उसे सेवा करने का मौका देंगे. तिवारी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जो भी सरकारें बनीं, उन्होंने केवल अपने हितों पर ध्यान केंद्रित किया और लोगों की समस्याओं की अनदेखी की.
सीएम फेस को लेकर आप पर पलटवार
AAP नेताओं द्वारा भाजपा के चुनावी अभियान को "बिना दूल्हे की बारात" कहे जाने को तिवारी ने अत्यंत आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा, दिल्ली को दुल्हन कैसे माना जा सकता है. मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना है, दूल्हा कौन बनेगा, घोड़ी कौन चढ़ेगा? क्या इसका मतलब यह है कि दिल्ली दुल्हन या घोड़ी है. हमारे लिए दिल्ली मां जैसी है और हम इसे और गौरवमयी बनाएंगे.
तिवारी ने कहा, मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं, बल्कि उस पार्टी की नीतियां और इरादे ज्यादा मायने रखते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल ने अपनी पहली चुनावी जीत से पहले खुद को सीएम फेस के रूप में प्रचारित नहीं किया था.
ये भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा,शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, पाप कट सकें
18 नाले ब्लॉक कर यमुना को करेंगे साफ
यमुना की सफाई से जुड़े रोडमैप के बारे में पूछने पर मनोज तिवारी ने कहा, यमुना में गिरने वाले 18 नालों को ब्लॉक किया जाएगा. हम सत्ता में आने के बाद इसे पूरा करेंगे. तिवारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिपाही और तीन बार का सांसद होने के नाते मैं लोगों से पूरी जिम्मेदारी से यह आश्वासन देता हूं कि तीन साल के अंदर यमुना नहाने लायक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: कांग्रेस नेता उदित राज ने आम आदमी पार्टी को बताया भाजपा की बी टीम
तिवारी को 60 सीट मिलने का विश्वास
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, चुनाव पूर्व भले ही सीटों की संख्या का अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन अगर दिल्ली के लोग भाजपा को 60 सीटें दे दें, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. उन्होंने AAP की राजनीति और नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि "फ्री की रेवड़ी" का वादा करना यह स्वीकार करना है कि दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए. तिवारी ने ये भी कहा कि बीजेपी की योजनाएं उसकी जीत में मदद करेंगी. इन योजनाओं में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये, बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, घरेलू सहायिकाओं, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए बीमा कवर और एक कल्याण बोर्ड बनाना शामिल है.
पूर्वांचलियों को टिकट न देने का आरोप गलत : तिवारी
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, शीश महल उनके चरित्र को दर्शाता है. जब दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी थी, तब केजरीवाल अपने लिए शीश महल बनवा रहे थे. उन्होंने पूर्वांचल से जुड़े नेताओं को टिकट नहीं देने के आरोप को खारिज करते हुए कहा, 2020 में हमने 11 पूर्वांचली नेताओं को टिकट दिया था, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. इस बार बीजेपी ने रणनीति में बदलाव करते हुए 6 उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जिनसे हम बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं. चुनाव जीतने के बाद हम न केवल 10 पूर्वांचलियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे, बल्कि नेतृत्व (भूमिका) में भी अधिक संख्या में शामिल करने का लक्ष्य रखेंगे.
ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी की बीमारी पर कसा तंज, कहा-कांग्रेस पार्टी ही बीमार है
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कम से कम 6 सीट जीतने का दावा
2020 के दिल्ली दंगों और मुस्तफाबाद से दंगों के आरोपी पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम द्वारा चुनाव मैदान में उतारने पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद ने कहा, चाहे कोई भी पार्टी टिकट दे, लोग उस समय की घटनाओं को याद रखेंगे और 5 फरवरी को न्याय करेंगे. तिवारी ने उम्मीद जताई कि उनके संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली 10 में से 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी और और ये आंकड़ा 9 तक भी जा सकता है.