Delhi News: सीएम फेस कयासबाजी के बीच ये 10 विधायक जेपी नड्डा से मिले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642083

Delhi News: सीएम फेस कयासबाजी के बीच ये 10 विधायक जेपी नड्डा से मिले

Delhi Next CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को पार्टी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बता दें कि इसमें से  3 से 4 विधायकों को मुख्यमंत्री पद का संभावित दावेदार बताया जा रहा है.

JP Nadda

Delhi Next CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है, जिसके बाद पार्टी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल रहे. इस समूह में 3 से 4 विधायकों को मुख्यमंत्री पद का संभावित दावेदार बताया जा रहा है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी की विधायकों से मुलाकात 
BJP की दिल्ली चुनाव में जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे में इन विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी कुछ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने मुलाकात की. इनमें प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, और अरविंदर सिंह लवली समेत उन सभी विधायकों ने मुलाकात की जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया था.

ये भी पढ़ें- सिरसा नगर परिषद चुनाव, नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू, 17 फरवरी तक होंगे नामांकन

मुख्यमंत्री के नाम पर हुई चर्चा 
सोमवार शाम BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी, जहां दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित करेगी. प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं. BJP  के नेताओं के मुताबिक, जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिली हैं और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.