Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज तीन बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह 2025 में सत्ता में आती है, तो महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करेगी.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज तीन बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह 2025 में सत्ता में आती है, तो महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करेगी. यह कदम दिल्ली के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उठाया गया है.
छठ महापर्व को महाकुंभ की तरह मनाने का किया वादा
कांग्रेस ने पूर्वांचल और बिहार के लोगों से छठ महापर्व को महाकुंभ की तरह मनाने का वादा किया है. पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि यमुना के किनारे छठ महापर्व के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए जाएंगे. इस घाट का नाम स्व. श्रीमती शारदा सिन्हा जी के नाम पर रखा जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को एक विशेष पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के गढ़ रहे करावल नगर में क्या AAP फिर से लगा पाएगी सेंध, जानें समीकरण
बेरोजगार को 8500 रुपये देने का वादा
इसके अलावा, कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया है. यह योजना युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें.
चुनाव की तारीखें और कांग्रेस की रणनीति
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता पाने की कोशिश में जुटी है, जबकि कांग्रेस शीला दीक्षित के शासन के कामों को याद दिलाकर अपनी खोई सियासी जमीन वापस पाना चाह रही है.