Delhi New CM: दिल्ली में भाजपा की सत्ता वापसी, नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, शामिल होंगे ये मेहमान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2646836

Delhi New CM: दिल्ली में भाजपा की सत्ता वापसी, नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, शामिल होंगे ये मेहमान

BJP Delhi CM Shapath Grahan Samaroh: दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद 16 फरवरी 2025 को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

 

Delhi New CM: दिल्ली में भाजपा की सत्ता वापसी, नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, शामिल होंगे ये मेहमान

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन नए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर गहन विचार-विमर्श कर रहा है और नवनिर्वाचित विधायकों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी, जिसके पश्चात भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिससे भाजपा 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी का जश्न मना सके. इसके लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, रामलीला मैदान, त्यागराज स्टेडियम जैसे स्थानों पर विचार किया जा रहा है.

इस आयोजन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता भी प्रदर्शित होगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें दिल्ली में नई सरकार के गठन पर चर्चा हुई है. पिछले दिनों, नड्डा ने कई नवनिर्वाचित विधायकों से व्यक्तिगत मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चयन में विभिन्न वर्गों और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम सात सदस्य हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक 16 फरवरी को हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और यादगार बनाने की योजना है. इस अवसर पर भाजपा शासित 13 राज्यों और सहयोगी दलों के छह मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.

साथ ही, राजग के सांसद और वरिष्ठ नेता भी समारोह में उपस्थित हो सकते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अन्य राज्यों के नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न राज्यों के विस्तारकों की तैनाती की गई थी और 14 संगठनात्मक जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए थे. चुनाव प्रचार में भी अन्य राज्यों के नेता सक्रिय रूप से शामिल हुए थे. इन सभी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तिथि 19 फरवरी 2025 मानी जा रही है. इस दिन को शुभ माना जा रहा है और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी यह तिथि अनुकूल बताई जा रही है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, और अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद ही लिया जाएगा. इस प्रकार, दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में तैयार होगा दुबई जैसा गोल्डन हब, व्यापारियों के लिए बेहतरीन सुविधा