Badli Assembly Election Result 2025 Live: बादली सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने की जीत दर्ज, 15163 वोटों से AAP के अजय यादव को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636796

Badli Assembly Election Result 2025 Live: बादली सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने की जीत दर्ज, 15163 वोटों से AAP के अजय यादव को हराया

Badli Assembly Election Results 2025 Updates: दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. बादली सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक चौधरी 1809 वोटों से आगे चल रहे हैं.  दीपक को 14360 और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 12551 वोट मिले हैं.  10:30 बजे तक बीजेपी 45 और AAP 25 सीटों पर आगे चल रही है.

 

Badli Assembly Election Result 2025 Live: बादली सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने की जीत दर्ज, 15163 वोटों से AAP के अजय यादव को हराया

Badli Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: बादली सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव को 15163 वोटों से हराया. दीपक चौधरी को 61192 और अजय यादव को 46029 वोट मिलें.

दिल्ली की बादली विधानसभा सीट इस बार एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय यादव और भाजपा के दीपक चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यह चुनावी लड़ाई इस बार खास इसलिए भी है क्योंकि यह क्षेत्र यादव बाहुल्य है.

बादली सीट पर रहेगी कांटे की टक्कर
दीपक चौधरी, जो पहले डूसू अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी गायत्री समयपुर बादली से भाजपा की पार्षद हैं. दूसरी ओर, देवेंद्र यादव ने पहले भी इस सीट पर जीत हासिल की है. बादली विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प है. 1993 से अब तक भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत हासिल की है. इस सीट पर भाजपा नेता जय भगवान अग्रवाल 1993, 1998 और 2003 में लगातार तीन चुनावों में जीत दर्ज की थी. वहीं 2008 और 2013 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता देवेंद्र यादव जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंअवध के लिए पटपड़गंज में क्या है भविष्य, EVM से निकला जनादेश किसे पहुंचाएगा विधानसभा

पिछले 2 चुनावों से AAP की स्थिति मजबूत
लेकिन पिछले दो चुनावों से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. 2015 और 2020 के चुनाव में बादली विधानसभा सीट से AAP नेता अजेय यादव ने जीत दर्ज की थी. यहीं कारण है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भी अजेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र यादव और दीपक चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.