Delhi AAP's protest Live Updates: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सियासी घमासान शुरू हो गया है. AAP विधायक और दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री दिलीप पांडेय ने सीबीआई और ED को BJP का स्टार प्रचारक बताया, जो चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
Trending Photos
Delhi AAP's protest Live Updates: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
राहुल गांधी विवादित पोस्टर मामले में कल कांग्रेस भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव
राहुल गांधी पर विवादित पोस्टर जारी करने का विरोध. दिल्ली कांग्रेस कल दोपहर 3:00 बजे भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव.
हुमा कुरैसी को इडी का समन
महादेव बैटिंग ऐप मामले में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी और कॉमेडियन कपिल शर्मा को ED ने भेजा समन.
पंचायत मंत्री ने सुनी समस्याएं
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने प्रदेश के ब्लाक समिति चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ बैठक कर सुनी उनकी समस्याएं.
संजय सिंह राऊज ऐवेन्यू कोर्ट में ये कहा
संजय सिंह ने सुनवाई के दौरान राऊज ऐवेन्यू कोर्ट में अपनी बात कृष्ण बिहारी नूर की पंक्तियों के साथ शुरू की. उन्होंने कहा- सच घटे या बढ़े तो सच न रहे. झूठ की कोई इंतिहा ही नहीं.
संजय सिंह को ED की कस्टडी
संजय सिंह को 5 दिनों की ED रिमांड, 10 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में भेजा गया.
संजय सिंह मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
संजय सिंह की रिमांड का फैसला सुरक्षित. ED ने मांगी थी 6 दिनों की रिमांड.
संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी
संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी. ED ने मांगी 7 दिनों की रिमांड.
ग्रेटर नोएडा में पुलिस के सामने क्राइम
ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद. बीच चौराहे पर पुलिस के सामने व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटा. पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Delhi AAP's protest Live Update: AAP विधायक ने CBI और ED को बताया BJP का स्टार प्रचारक
आप विधायक और दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री दिलीप पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार विपक्ष से घबराई हुई है, जिन पार्टियों ने सरकार के साथ मिलने से मना किया, जिन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा. उनके यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. संजय सिंह के यहां 8 घंटे रेड चली, कागज के सारे टुकड़े उठा लिए, लेकिन एक भी सबूत नहीं मिला. आज तानाशाह रवैया अपनाते हुए विपक्ष के नेताओ की गिरफ्तारी हो रही है. बीजेपी ने 2024 चुनाव से ठीक पहले अपने दो स्टार प्रचारक को छोड़ दिए हैं और वो दोनों स्टार प्रचारक सीबीआई और ED है.
Delhi AAP's protest Live Update: गिरफ्तारी के बाद आज संजय सिंह को किया जाएगा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
ढाई बजे AAP सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
Delhi AAP's protest Live Updates:AAP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया डिटेन
दिल्ली पुलिस ने 100 कार्यकर्ता और नेताओं को डिटेन किया है, साथ ही सभी प्रधर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
Delhi AAP's protest Live Updates: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ हजारों की संख्या में AAP कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party workers in a scuffle with police during the protests against the arrest of AAP MP Sanjay Singh.
AAP workers are protesting at the party headquarters against the arrest of AAP MP Sanjay Singh by the ED. Singh was arrested yesterday evening… pic.twitter.com/IXhEGxPkTW
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Delhi AAP's protest Live Updates: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन जारी
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party workers protest at party headquarters against the arrest of AAP MP Sanjay Singh by the ED.
Singh was arrested yesterday evening following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/GFFnZk5gtj
— ANI (@ANI) October 5, 2023
AAP Protest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन जारी है, वहीं पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर कार्यकर्ताओं को BJP कार्यालय जाने से रोका जा रहा है. इस बीच विधायक कुलदीप और दिलीप पांडेय बैरिकेड्स पर चढ़ गए. पुलिस और कार्यकर्ताओं को बीच धक्का-मुक्की में AAP कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फट गए.
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने BJP पर बोला हमला
The Union BJP Government's vindictive politics knows no bounds!
Arresting AAP MP Sanjay Singh and raiding DMK MP Jagathrakshakan's home are clear examples of their misuse of independent investigating agencies for political ends against INDIA bloc leaders.
This deliberate… https://t.co/xZYkWDA7CI
— M.K.Stalin (@mkstalin) October 5, 2023
Sanjay Singh: मुंबई में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Aam Aadmi Party (AAP) workers and supporters who were protesting over the arrest of AAP MP Sanjay Singh have now been detained by the Police. pic.twitter.com/iyn7HUE9QG
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Delhi News: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
#WATCH | Aam Aadmi Party workers and supporters gather outside the party headquarters in Delhi, raise slogans hailing party leader Sanjay Singh who was arrested by Enforcement Directorate in connection with the Delhi liquor policy case yesterday pic.twitter.com/czOcCMZmYt
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Manish Sisodia Bail:SC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू
SC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू, सिसोदिया की ओर से सिंघवी केस से जुड़े तथ्यों को कोर्ट के सामने रख रहे हैं. सिंघवी ने कोर्ट के सामने चार्ट रखा जिसमें CBI और ED की ओर से दर्ज केस में हुई गिरफ्तारियों और सह आरोपियों को जमानत मिलने की तारीख का ब्यौरा है.सिंघवी ने अपनी दलील में कहा कि विजय नैय्यर से सिसोदिया का कोई संबंध नहीं था. नैय्यर पार्टी का एक वॉलंटियर था, जो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. सिसोदिया के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए है, वो सुनी सुनाई बातों पर आधारित हैं. उनको साबित करने के लिए ठोस सबूत नहीं है, जिन बयानो के चलते सिसोदिया के खिलाफ केस होने का दावा किया जा रहा है, उनमें खुद विरोधाभास है.
Delhi News: आतिशी की चुनौती, सरकार बताए संजय सिंह के घर पर छापेमारी में क्या-क्या मिला?
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर ED संजय सिंह को आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है, इसका मतलब है कि 15 महीने की जांच के बाद भी उन्हें मनीष सिसोदिया को खिलाफ या किसी अन्य के खिलाफ कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी नेताओ को चुनौती देती हूं कि वो देश के सामने संजय सिंह के यहां क्या मिला वो बताएं. मैं खुद कहती हूं कि वो संजय सिंह के बैंक खातों को खंगाले, लॉकर्स को खंगाले, लेकिन उन्हें कुछ मिलने वाला है. बीजेपी के खिलाफ सबसे बुलंद आवाज संजय सिंह है इस लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
Sanjay Singh: AAP विधायक दिलीप पांडे ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को बताया BJP की गुंडागर्दी
AAP विधायक दिलीप पांडे ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को BJP की गुंडागर्दी बताया. साथ ही BJP की ओर से जारी पोस्टर पर कहा संजय सिंह शेर हैं, ये गिरफ्तारियों का सिलसिला बीजेपी के 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत है.
Sanjay Singh: राजघाट में BJP करेगी प्रार्थना सभा
AAP सासंद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता राजघाट जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रार्थना सभा करेंगे, जिसके लिए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
संजय सिंह पर कार्रवाई को लेकर बोले सौरभ भरद्वाज
सौरभ भरद्वाज ED की कार्रवाई पर बोले कि 2024 में चुनाव है. अब विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जायेगा, जब जब जुल्म बढ़ता है तब तब लोग इकठे हो जाते हैं. ऐसे तानाशाह के खिलाफ जबसे संजय सिंह ने अडानी का मुद्दा उठाया इसकी रिपोर्ट भी है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश भी दिए, केंद्र ने कोई जांच नहीं कराई वो झूठे मुकदमें बना रहे हैं. उनके इशारे पर ED सीबीआई काम कर रही हैं.
Sanjay Singh: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद BJP का पोस्टर वॉर
Sharab Ghotala Presents - दो कैदी pic.twitter.com/0NVsMSwCV0
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 5, 2023
Delhi News: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सौरभ भारद्वाज, जनता के लिए आवाज उठाने वालों को भेजा जा रहा जेल
#WATCH | Delhi: On AAP MP Sanjay Singh's arrest by the ED, AAP Minister Saurabh Bharadwaj says, "... If anyone is raising the voice for the people, if the opposition is raising the voice of the people they are being sent to jail under false cases... Till the 2024 elections, the… pic.twitter.com/aSGmmZWwx0
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Sanjay Singh: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
#WATCH | Security personnel outside the ED office in Delhi where AAP MP Sanjay Singh has been kept, after he was arrested last evening in connection with Delhi liquor scam case. pic.twitter.com/o7BvoSNVaM
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Sanjay Singh: संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर AAP करेगी प्रदर्शन
संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी. आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए मंच तैयार किया जा रहा है.
Delhi Crime: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, लूट का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू
उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल के गेट के पास बदमाशों ने युवक से चाकू की नोक पर फोन और 13 हजार रुपये लूट लिए. यही नहीं युवक को चाकू मारकर घायल भी कर दिया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.