Delhi MCD Election 2022: दिल्ली मेंआज नगर निगम चुनाव हुए जहां लोगों 5 बजे तक सिर्फ 50% लोगों ने वोटिंग की. जहां 250 वार्डों के1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है.
Trending Photos
Delhi MCD Election 2022 LIVE Updates: आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. जहां 5 बजे तक 50% लोगों ने वोट किया. अब 7 दिसंबर को देखना होगा कि आखिर किस-किसकी किस्मत के ताले खुलेंगे और कौन होगा निराश.
पोलिंग बूथ 38 की EVM मशीन खराब होने के करीब 40 मिनट बाद हुई ठीक. बूथ नंबर 38 पर फिर से सामान्य रूप से मतदान की प्रक्रिया हुई शुरू.
जी मीडिया से बोले विधायक विनय मिश्रा, दिल्ली नगर निगम में AAP की सरकार बनने जा रही है
दिल्ली में निगम चुनाव तेजी हो रहा है. लेंच के बाद वोटरों में जोश दिख रहा है 45% से ऊपर वोट हो गया है. द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्राअपने डाबड़ी वार्ड 117 में अपनी पत्नि के साथ वोटिंग बूथ पर जाकर अपना अपना वोट दिया. जहां से 6 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत लेकर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. यहां कुल वोटर 72 हजार से ज्यादा है, जिनमें से 32 हजार महिला वोटर और 40 हजार पुरुष वोटर्स हैं. विनय मिश्रा विधायक ने जी मीडिया से बोले है दिल्ली नगर निगम में सरकार बनाने जा रहे है दिल्ली में सफाई होगी कुड्डे का ढेर हटेगा
AAP विधायक विनय मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान, निगम में AAP सरकार बनने का किया दावा
सीलमपुर विधानसभा में वार्ड नंबर-225, वार्ड नंबर-226, वार्ड नंबर-227, वार्ड नंबर-228 में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक हुआ 37.05% मतदान.
मनीष सिसोदिया का दावा, MCD में लोग AAP के साथ
अभी कई क्षेत्रों में घूम कर आया हूँ। हर तरफ़ झाड़ू चल रही है... pic.twitter.com/E3UDFBoCYO
— Manish Sisodia (@msisodia) December 4, 2022
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंची BJP और AAP
कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के बाद BJP और AAP दोनों पार्टियां शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचे हैं.
शाहदरा के डूंगर मोहल्ले में 400 से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब
शाहदरा के डूंगर मोहल्ले के वार्ड नंबर-215 से 400 से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं. तो वहीं एक ऐसा मामला भी सामने आया है, जहां जीवित मतदाता को मृत घोषित कर उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद के मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की.
दिल्ली सीलमपुर विधानसभा में वार्ड 225, वार्ड 226, वार्ड,227 वार्ड 228 में अब तक 22.5% वोटिंग हुई.
वोट डालने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने BJP को प्रचंड बहुमत मिलने का किया दावा
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह अपना वोट डालने मयूर विहार मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को निगम में प्रचंड बहुमत मिलेगा.
CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोगों से की वोट डालने की अपील
pl go and vote. अपनी दिल्ली शिक्षित और स्वस्थ तो हो ही रही है। अब इसको स्वच्छ और सुंदर भी बनाना है। अपने वोट की ताक़त use करो।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) December 4, 2022
वोट डालने पहुंचे BJP सांसद गौतम गंभीर ने AAP पर लगाए आरोप
हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते: भाजपा सांसद गौतम गंभीर#MCDElections2022 pic.twitter.com/q6mdL3Eqn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2022
वोटर लिस्ट में से नाम कटने पर मनोज तिवारी का AAP पर बड़ा आरोप
वोटर लिस्ट में से नाम कटने को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. वहीं अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं. यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे.
बवाना के वार्ड नंबर 31 कटेवड़ा गांव के लोगो ने किया वोट का बहिष्कार
बवाना के वार्ड नंबर 31 कटेवड़ा गांव के लोगो ने वोट का बहिष्कार किया है, इस गांव में लगभग 3200 वोटर हैं. लोगों का कहना है कि पिछले पार्षद ने यहां कोई काम नहीं किया है, गांव में अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था नहीं है. इसलिए वो किसी को भी वोट नहीं देंगे.
उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकुलपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 239 में अब तक हुआ 30 फीसदी मतदान
Delhi LG ने सभी से की वोट डालने की अपील
I appeal to all Voters in Delhi to exercise their franchise today and fulfill their responsibility of shaping the City.
मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और राजधानी के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 4, 2022
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया मतदान, कहा- भारत को विकसित देश बनाने के लिए सही राजनीति का चयन जरूरी
#MCDElections | These polls are a wake-up call for Delhi. We've to make India a developed country by 2047...Recently a report has predicted that we'll become no. 3 (economy) in next 4-5 years. So people have to choose which brand of politics they want to follow: Union Min HS Puri pic.twitter.com/qZXuBXU9RV
— ANI (@ANI) December 4, 2022
वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे लोगों का नाम लिस्ट से गायब
चंचल पार्क वार्ड नंबर-110, कुंवर सिंह नगर बूथ नंबर 9, 10, 11, 12, 13 में मतदान देने पहुंचे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिसकी वजह से वोटिंग के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी हो रही है.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल वोट डालने पहुंचे
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ वोट डालने सिविल लाइंस पहुंचे.
रोहिणी पोलिंग नंबर में अब तक वोटिंग- 5%
सागरपुर वार्ड नंबर- 118 में अब तक वोटिंग- 5%
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में अब तक वोटिंग- 4%
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का नाम मतदाता सूची में नहीं
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का नाम मतदाता सूची में नहीं है, जबकि उनकी पत्नी का नाम सूची में है. प्रदेश अध्यक्ष ने नाम नहीं होने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साजिश के तहत उनका नाम हटाया गया है.
पोलिंग बूथ के अंदर ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल, कैमरा या किसी अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं है.
वोट डालने पहुंची कांग्रेस नेता अलका लांबा, सभी मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
Congress leader Alka Lamba casts her vote for #DelhiMCDElection2022 at a polling booth in Raghubir Nagar
"I appeal to people to come out of their homes and vote. People should vote for change," she says pic.twitter.com/kOK4ByycOx
— ANI (@ANI) December 4, 2022
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने डाला वोट
Former Union Health Minister Dr Harsh Vardhan cast his vote for #DelhiMCDElection2022 at a polling booth in Krishna Nagar pic.twitter.com/pjShIvzngB
— ANI (@ANI) December 4, 2022
वोट डालने पहुंचे BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने 250 में 210 सीट जीतने का किया दावा
AAP was claiming to form govt in Goa, Uttarakhand & UP but people know they have a habit of lying. During COVID, no one from AAP was seen working for the people. Only MCD workers were standing with people. We're getting around 210 seats out of 250 in the MCD polls: Parvesh Verma pic.twitter.com/Kivqni48wn
— ANI (@ANI) December 4, 2022
BJP सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव केमतदान केंद्र पर डाला वोट
BJP MP Parvesh Verma and his wife cast their votes for #DelhiMCDElection2022 at a polling booth in Matiala Village pic.twitter.com/zYmKhrT66b
— ANI (@ANI) December 4, 2022
शास्त्री नगर के बूथ नंबर-70 पर मुख्य सड़क बंद
शास्त्री नगर के बूथ नंबर-70 पर मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
रोहिणी के पोलिंग नंबर-39 पर EVM खराब, नहीं शुरू हुई वोटिंग
रोहिणी के पोलिंग नंबर- 39 पर 8 बजकर 30 मिनट तक नहीं शुरू हुई वोटिंग, EVM मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग नहीं शुरू हो पाई है. मतदाता लाइन में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने डाला वोट, कहा लोगों को इमानदार उम्मीदवार को वोट देना चाहिए
#DelhiMCDElection2022 | "People should see the candidates and vote accordingly. Congress candidates are good and people should vote for the candidate which will be available for them after polls," says Congress leader Ajay Maken after casting his vote pic.twitter.com/huNXxiyjJY
— ANI (@ANI) December 4, 2022
2017 के मुकाबले कम उम्मीदवार
2017 के मुकाबले 2022 में उम्मीदवारों की संख्या भी कम हुई है. 2017 में जहां 2538 उम्मीदवार मैदान में थे, तो वहीं इस बार 1349 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
कुल मतदाताओं की संख्या- 1,45,05,322
पुरुष मतदाता- 78,93,403
महिला मतदाता- 66,10,858
अन्य- 1061
100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता- 229
80-100 साल के बीच की उम्र वाले मतदाता- 2,04,301
पहली बार वोटिंग करने वाले मतदाता - 9,54,58
सबसे अधिक आबादी वाला वार्ड मयूर विहार-1
कुल वोटर्स- 88,878
सबसे कम आबादी वाला वार्ड कंझावला
कुल वोटर्स- 40,467
दिल्ली नगर निगम चुनाव
-कुल 13638 पोलिंग स्टेशन
-68 मॉडल पोलिंग स्टेशन
-68 पिंक पोलिंग स्टेशन
-492 संवेदनशील इलाके
-3356 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 3356
-56,573 EVM
मटियाला गांव में मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग
Delhi | People queue up to cast their votes at a polling booth in Matiala village. Voting for #MCDElections2022 has begun pic.twitter.com/UqWjmUfTtE
— ANI (@ANI) December 4, 2022
CM केजरीवाल ने लोगों से की वोट डालने की अपील
साफ़-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है।
सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने ज़रूर जाएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022
1,45,05,358 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 1,45,05,358 मतदाता 1349 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 7893418 पुरुष मतदाता, 6610879 महिला मतदाता और 1061 अन्य शामिल हैं.
मॉडल मतदान केंद्र
मॉडल पोलिंग स्टेशन में साफ-सफाई, सजावट और सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता है. यानी कि शौचालय से लेकर पीने के पानी और पीपल विद डिसेबिलिटी वोटर्स के लिए भी खास इंतजाम किए जाते हैं. मॉडल पोलिंग स्टेशन में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाता है. मतदान के बाद मतदाता उसी सेल्फी प्वाइंट से खुद की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आते हैं.
13,638 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
दिल्ली के सभी 250 वार्डों में वोटिंग के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही मतदाताओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.
सुरक्षा के लिए 70 हजार जवान तैनात
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए लगभग 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें 40 हजार दिल्ली पुलिस के अधिकारी एवं जवान हैं, वहीं हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी करीब 20 हजार जवानों को मदद के लिए बुलाया गया है. CRPF एवं अन्य पैरामिलिट्री फोर्स की 108 कंपनियां भी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए तैनात की गई है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.