Kurukshetra News: इश्क की हाइट तो देखिए कनाडा से आई लड़की ने कुरुक्षेत्र के ग्रामीण से रचाई शादी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642344

Kurukshetra News: इश्क की हाइट तो देखिए कनाडा से आई लड़की ने कुरुक्षेत्र के ग्रामीण से रचाई शादी

Haryana News: पिहोवा के सारसा गांव के रहने जसमेर सिंह  ने जालंधर की निवासी सुप्रीत कौर से शादी की है. बता दें कि सुप्रीत कौर कनाडा में रहती हैं, लेकिन शादी के लिए अपने घर जालंधर आईं थी. जसमेर सिंह  और सुप्रीत कौर में प्यार सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था.

Kurukshetra News: इश्क की हाइट तो देखिए कनाडा से आई लड़की ने कुरुक्षेत्र के ग्रामीण से रचाई शादी

Kurukshetra News: प्यार मोहब्बत में इश्क की कोई सरहद नहीं होती. कुरुक्षेत्र के सारसा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण को कनाडा में रह रही लड़की से प्यार हो गया है. दोनों की एक दूसरे के संपर्क में फेसबुक के जरिए आए थे.  जान पहचान दोस्ती में और दोस्ती जब प्यार में बदली तो दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. नतीजा ये हुआ कि 9 फरवरी को दोनों ने जालंधर में शादी कर ली. इस लव स्टोरी में ये खास बात है की दूल्हा ढाई फुट का और दुल्हन साढ़े तीन फुट की है.  

कहां से शुरू हुई लव स्टोरी 
दरअसल, पिहोवा के सारसा गांव के रहने जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक ने जालंधर की निवासी सुप्रीत कौर से शादी की है. सुप्रीत कौर कनाडा में रहती हैं और शादी के लिए वह अपने घर जालंधर आई थीं. दोनों ने जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में एक-दूसरे के साथ फेरे लिए. इस जोड़े का प्यार सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ था. पोला मलिक और सुप्रीत कौर की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी.बता दें कि पोला मलिक जो कि 5 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका छोटा भाई राहुल मलिक भी है.

ये भी पढ़ें- Kurukshetra News: ढाई फुट के दूल्हे और साढ़े तीन फुट की दुल्हन ने स्टेज पर किया जमकर डांस

पहले हुई दोस्ती 
सुप्रीत कौर कनाडा की नागरिकता ले चुकी हैं और वह कभी-कभी भारत आती रहती हैं. दोनों के बीच संबंध पहले दोस्ती के तौर पर शुरू हुए, लेकिन धीरे-धीरे यह एक गंभीर रिश्ते में बदल गए. शादी से पहले सुप्रीत ने कई बार पोला के गांव में जाकर उनके परिवार के बारे में जानने का प्रयास किया. इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों से लव मैरिज की अनुमति ली और 9 फरवरी को उनकी शादी जालंधर में सम्पन्न हुई. शादी के बाद दोनों का डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे खुशी के पल साझा करते हुए नजर आए. यह जोड़ी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है और दोनों के बीच प्रेम और समझदारी की एक मिसाल पेश कर रही है.

Input- DARSHAN KAIT