Mahapanchayat: किसानों ने पुलिस को दी चुनौती, कहा- 1 घंटे में राकेश टिकैत को छोड़ो वरना...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2543441

Mahapanchayat: किसानों ने पुलिस को दी चुनौती, कहा- 1 घंटे में राकेश टिकैत को छोड़ो वरना...

Kisan Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से निकले और उन्हें भौंरा कलां थाना क्षेत्र में रोक लिया गया. वहीं राकेश टिकैत को अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर लिया है. 

Mahapanchayat: किसानों ने पुलिस को दी चुनौती, कहा- 1 घंटे में राकेश टिकैत को छोड़ो वरना...

Kisan Mahapanchayat: मंगलवार को हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में बुधवार को बीकेयू ने महापंचायत बुलाई. महापंचायत में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक लिया.

पुलिस से भागे, लेकिन राकेश टिकैत को रोक लिया 
राकेश टिकैत पुलिस से भागकर एक ट्रक पर चढ़ें, लेकिन पुलिस ने उन्हें ट्रक से उतारकर ग्रेटर नोएडा जाने से रोक लिया. जिसके बाद पुलिस ने राकेश टिकैत को नजरबंद कर लिया है. इसको लेकर किसानों में काफी रोष है. उन्होंने पुलिस को एक घंटे के अंदर छोड़ने की चुनौती दी है. वहीं किसान नेताओं ने यह भी दावा किया कि BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भी मुजफ्फरनगर में ही रोक लिया गया. 

नरेश टिकैत को भी रोका 
भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से निकले और उन्हें भौंरा कलां थाना क्षेत्र में रोक लिया गया. वहीं राकेश टिकैत को अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: Mahapanchayat:किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज महापंचायत,हो सकता है दिल्ली कूच का ऐलान

BKU कर सकती है दिल्ली कूच का ऐलान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का आंदोलन अब ज्यादा उग्र होता नजर आ रहा है, मंगलवार को नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई. यहां अब किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सैकड़ों की संख्या में किसान महापंचायत के लिए पहु्ंच भी चुके हैं. महापंचायत के बाद BKU दिल्ली कूच का ऐलान कर सकती है. 

SKM 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का कर चुकी है ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा ने छह दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान पहले ही कर चुकी है. संभावना है कि भारी तादाद में किसान भी उसमें शामिल होंगे. अगर ऐसा होता है तो पुलिस के लिए चुनौती खड़ी होगी. 

Trending news