Khelo India Para Games 2023: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने खेलो इंडिया पैरा-गेम्स के पहले संस्करण के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, हॉकी खिलाड़ी और कोच रानी रामपाल सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए.
Trending Photos
Khelo India Para Games 2023: राजधानी दिल्ली में आगामी 11 दिसंबर से खेलो इंडिया पैरा-गेम्स के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 1350 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे. रविवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने खेलो इंडिया पैरा-गेम्स के पहले संस्करण के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, हॉकी खिलाड़ी और कोच रानी रामपाल सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए.
Delighted to unveil the logo and mascot of the inaugural edition of the #KheloIndia Para-Games beginning from 11th November in New Delhi.
Khelo India has proven to be a game-changer and played a pivotal role in promoting sports and taking it up as a career.
The resounding… pic.twitter.com/ulMHgjeEoa
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 26, 2023
खिलाड़ियों को मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा
खेलो इंडिया पैरा-गेम्स के पहले संस्करण के आयोजन पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इससे खिलाड़ी का हौसला बढ़ेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. ऐसे आयोजनों की मदद से पैरा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर पदक जीतेंगे.
#WATCH | Delhi: Olympic medallist Yogeshwar Dutt speaks on the Khelo India Para Games and new wrestling selection policy. (26.11) pic.twitter.com/qchN1sH94G
— ANI (@ANI) November 26, 2023
ये भी पढ़ें- Khelo India: दिल्ली में होगा खेलो इंडिया पैरा-गेम्स का आयोजन, 1350 से ज्यादा एथलीट होंगे शामिल
खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया
पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने खेलो इंडिया पैरा-गेम्स के पहले संस्करण के आयोजन के लिए भारत सरकार का धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण 'खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा' इंडिया' बहुत अच्छा है.
#WATCH | Delhi: Bhavina Patel, a Para Table Tennis player speaks on the Khelo India Para Games, says, "I want to thank the government of India for this new initiative and for including para games in it. PM Modi's vision 'Khelega India Tabhi Toh Khilega India' is very good..."… pic.twitter.com/bHh1TSFMH6
— ANI (@ANI) November 26, 2023
रानी रामपाल ने बताया अच्छी पहल
हॉकी की खिलाड़ी और कोच रानी रामपाल ने खेलो इंडिया पैरा-गेम्स को भारत सरकार की एक अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे पैरा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट शो करने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा. साथ ही देश को कई पैरा खिलाड़ी मिलेंगे, जो देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे. ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों, कोच और उनके परिवार को खेल के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है.
#WATCH | Delhi: Rani Rampal, Indian field Hockey Player and Coach speaks on the Khelo India Para Games. (26.11) pic.twitter.com/laOwLhAmV4
— ANI (@ANI) November 26, 2023