Haryana News: करनाल के नवप्रीत की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, शव के लिए परिवार की सरकार से गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2619784

Haryana News: करनाल के नवप्रीत की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, शव के लिए परिवार की सरकार से गुहार

Karnal News: हरियाणा के करनाल के युवक नवप्रीत की कनाडा में दर्दनाक मौत हो गई. यह मौत सड़क हादसे में हुई. वहीं हादसे में  नवप्रीत के साथ ट्रक में मौजूद दूसरा चालक बाल-बाल बच गया. 

Haryana News: करनाल के नवप्रीत की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, शव के लिए परिवार की सरकार से गुहार

Karnal News: करनाल के जुंडला गांव के युवक नवप्रीत की कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा 23 जनवरी की सुबह लगभग 6 बजे हुआ, जब 2 ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में नवप्रीत के साथ ट्रक में मौजूद दूसरा चालक बाल-बाल बच गया, जबकि दूसरे ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद कनाडा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अब मृतक के परिवार ने भारत सरकार और कनाडा सरकार से मदद की अपील की है.

क्या है पूरा मामला?
नवप्रीत के पिता, गुरूदेव सिंह ने बताया कि उनके बड़े बेटे तरनप्रीत को नवप्रीत के साथी चालक ने इस हादसे की सूचना दी थी. साथी चालक ने बताया कि हादसे के समय नवप्रीत ट्रक चला रहा था. वह पीछे के केबिन में सो रहा था, जैसे ही हादसा हुआ, उसकी आंख खुली और उसने देखा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. नवप्रीत की मौत हो चुकी थी. हादसे में दूसरे ट्रक में सवार दोनों लोग भी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- Delhi Accident: बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

गुरूदेव सिंह ने बताया कि नवप्रीत को कनाडा भेजने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था. पहले बड़े बेटे तरनप्रीत को अमेरिका भेजने के लिए 50 लाख रुपये का कर्ज उठाया था. फिर छोटे बेटे नवप्रीत के कनाडा जाने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए थे. अब नवप्रीत की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार में अब केवल बड़े बेटे और माता-पिता ही बच गए हैं. मृतक के परिवार ने दोनों देशों से अपील की है कि शव को जल्द भारत भेजा जाए, ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक विधियों के साथ कर सकें. उम्मीद जताई जा रही है कि नवप्रीत का शव 10 से 12 दिन में भारत वापस आ सकता है.

Input- KAMARJEET SINGH